2.5 अरब शेयर की बिड
कंपनी ने 819.24 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 6,11,95,923 शेयरों की पेशकश की थी. लेकिन कंपनी के आईपीओ को 42.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और 2,59,42,43,370 शेयर के लिए बोलियां मिली.
हर श्रेणी में ऊपर रही बिड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के हिसाब से पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए अलग से रखे गए शेयर में आईपीओ को 65.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 73.25 गुना और खुदरा निवेशक श्रेणी में 16.78 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.
पहले ही दिन पूर्ण सब्सक्राइब्ड
कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही पूर्णतया सब्सक्राइब हो गया था. बृहस्पतिवार को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर भाव 93-94 रुपये तय किया था.
बढ़ेगा 30 से 40 रुपये
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सूचीबद्ध होने पर कंपनी का शेयर लघु अवधि में 30 से 40 रुपये के लाभ में रहेगा. कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 26 फरवरी 2021 को सूचीबद्ध होगा.