यूपी में शिक्षक बनने के सपने लिए हुए युवाओं के लिए खुशखबरी है. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में करीब 15,000 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
इन पदों के लिए बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठकें की गई थी जिसमें इसको लेकर सहमति बन गई है.
दरअसल राज्य में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें बीटीसी और टीईटी पास करने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिली है. बेसिक शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त करेगी.