scorecardresearch
 

कमाल का निकला ये IPO, 5 दिन में ही करा दी जमकर कमाई... आज भी 10% भागा

Premier Energies Shares: आईपीओ प्राइस की तुलना में ये शेयर करीब 164 फीसदी भाग चुका है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 450 रुपये था, जहां से एक हफ्ते के अंदर में शेयर 1200 रुपये के ऊपर तक पहुंच चुका है.

Advertisement
X
Premier Energies Shares All Time High
Premier Energies Shares All Time High

इस आईपीओ ने लिस्टिंग (Listing) पर धमाकेदार कमाई कराई, उसके बाद भी एकतरफा तेजी जारी है. यहां बात हो रही है प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies IPO) की. इस आईपीओ की लिस्टिंग 3 सितंबर को हुई थी.

दरअसल, Premier Energies IPO के शेयर 120% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए यानी जिन लोगों ने इसमें बोली लगाई थी उनकी रकम लिस्टिंग के साथ ही डबल से ज्यादा हो गई थी. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 450 रुपये के मुकाबले 120 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. BSE पर इसकी लिस्टिंग 991 रुपये पर हुई, तो वहीं NSE पर ये शेयर 990 रुपये पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद भी इस शेयर में तेजी जारी है.

एक हफ्ते में 164 फीसदी रिटर्न 

मार्केट में डेब्यू करने के साथ ही ये शेयर अपने इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गया है. सोमवार को ये धांसू शेयर 10.27 फीसदी चढ़कर 1208 रुपये पर बंद हुआ, शेयर गुरुवार को 1105 रुपये पर ओपन हुआ, और कारोबार के दौरान शेयर 1235 रुपये तक पहुंचा. 

Advertisement

अगर आईपीओ प्राइस से तुलना करें तो ये करीब 164 फीसदी भाग चुका है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 450 रुपये था, जहां से एक हफ्ते के अंदर में शेयर 1200 रुपये के ऊपर तक पहुंच चुका है.

आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स 
प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड का आईपीओ साइज 2830.40 करोड़ रुपये का था और ये निवेशकों के लिए 27 अगस्त से 29 अगस्त तक ओपन हुआ था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 62,897,777 शेयरों के लिए बोली मांगी थी और ओपन होने के बाद आखिरी दिन Premier Energies IPO को 74 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 427-450 रुपये तय किया गया था. 

एंकर निवेशकों से जुटाई थी इतनी रकम
आम निवेशकों के लिए ओपन होने से एक दिन पहले इस आईपीओ को एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया गया था, जहां से भी इसे जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी की एंकर इन्वेस्टर्स लिस्ट कई दिग्गज नाम शामिल हैं, जिनमें नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट कंपनी, पीजीजीएम वर्ल्ड इक्विटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनले, बीएनपी परिबस के साथ ही HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, टाटा म्यूचुअल फंड हैं. इन निवेशकों के जरिए कंपनी ने 846.12 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Advertisement

सौर पैनल बनाती है ये कंपनी 
Premier Energies कंपनी की स्थापना अप्रैल 1995 में की गई थी और ये सौर सेल और सौर पैनल मैन्युफैक्चरिंग के काम से जुड़ी हुई है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर गौर करें, तो इसमें सेल, सौर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस शामिल हैं. कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो हैदराबाद और तेलंगाना में स्थित हैं.

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement