राजस्थान में शनिवार को राज्यभर के हजारों पेट्रोल पंपों की हड़ताल जारी है. इसने राज्यभर में लोगों का जीना दुश्वार बनाया है. जानें किस बात को लेकर बंद रहे पेट्रोल पंप...
वैट वापसी मांग कर रहे डीलर
पीटीआई की खबर के मुताबिक राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को राज्य में एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. इसके चलते राज्य में करीब 7,000 पेट्रोल पंप बंद हैं. डीलर राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए वैट का विरोध कर रहे हैं.
पड़ोसी राज्यों में सस्ता है पेट्रोल-डीजल
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने जानकारी दी कि पेट्रोल और डीजल की सेल शनिवार को बंद रही. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अतिरिक्त राजस्व इकट्ठा करने के लिए इन पर वैट बढ़ा दिया है. इससे राज्य में ईंधन की बिक्री में 34% की कमी आई क्योंकि पड़ोसी राज्यों में इसकी तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हैं.
खुले हैं कंपनी के पेट्रोल पंप
हालांकि हड़ताल के बीच तेल कंपनियों के मालिकाना हक वाले या कंपनियों द्वारा चलाए जाने वाले पेट्रोल पंप खुले रहे और इन पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं.
25 अप्रैल से हो सकती है अनिश्चित हड़ताल
सुनीत बगई ने कहा कि हम अपनी मांगों का ज्ञापन पहले ही राज्य सरकार को दे चुके हैं. अगर उन पर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो 25 अप्रैल से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को पेट्रोल का भाव 96.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.35 रुपये प्रति लीटर रहा. जबकि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में हरियाणा के गुड़गांव में पेट्रोल 88.52 रुपये और दिल्ली में 90.56 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का भाव क्रमश: 81.45 रुपये और 80.87 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: