scorecardresearch
 

Railway News: क्या 15 अप्रैल से बदल रहा तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग का रूल? IRCTC ने बताई सच्चाई

Tatkal Train Ticket Rule: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तत्काल ट्रेन टिकट के टाइमिंग के चेंज होने की खबरों पर IRCTC ने बयान जारी किया है और इसे लेकर तस्वीर साफ की है.

Advertisement
X
तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव पर आईआरसीटीसी ने किया पोस्ट
तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव पर आईआरसीटीसी ने किया पोस्ट

लंबी दूरी का सफर हो, तो फिर सुरक्षित और किफायती जरिए में भारतीय रेल (Indian Rail) सबसे लोकप्रिय है. लेकिन बीते कुछ दिनों से ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) रूल में चेंज की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग रूल में कथित बदलाव होने वाला है और इसकी टाइमिंग चेंज हो सकती है. लेकिन अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तस्वीर साफ की है और कन्फ्यूजन को दूर किया है. 

Advertisement

Viral पोस्ट में टाइमिंग में बदलाव की बात
सबसे पहले बताते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर क्या खबरें चर्चा में थीं? तो बता दें कि हर रोज करोड़ों लोगों को सफर कराने वाले भारतीय रेलवे के Tatkal Ticket Booking के नियमों में बदलाव (Rule Change) की बात कही जा रही थी. Social Media पर वायरल हो रही खबरों में कहा जा रहा था कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में चेंज होने जा रही है और प्रीमियम तत्काल टिकट का समय अलग तय किया जा रहा है. 

IRCTC ने जारी किया बयान 
इस वायरल पोस्ट को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सच्चाई बताई है और स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव न तो प्रस्तावित है और न कोई बदलाव लागू नहीं किया जा रहा है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि, 'सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है. AC या Non-AC क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है, एजेंटों के लिए बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगा.'

Advertisement

अभी क्या है तत्काल टिकट का नियम? 
फिलहाल, तत्काल ई-टिकट (Tatkal E-Ticket) सफर की तारीख से एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं. एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे IST पर और नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) के लिए सुबह 11:00 बजे IST पर खुलती है. फर्स्ट एसी में तत्काल टिकट की सुवधा उपलब्ध नहीं हैं. तत्काल IRCTC ऐप और वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध लास्ट टाइम बुकिंग स्कीम है, जहां सीमित सीटों का कोटा कुछ अधिक मूल्य पर दिया जाता है.

कब करा सकते हैं तत्काल टिकट कैंसिल
यहां बता दें कि अतिरिक्त तत्काल शुल्क सेकंड क्लास के लिए मूल किराए का 10 फीसदी और अन्य सभी क्लास के लिए 30 फीसदी तय है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कन्फर्म तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता है. हालांकि, अगर तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट (Train Waiting List) में रहता है तो रद्द किया जाता है, लेकिन मौजूदा रेलवे दिशा-निर्देशों के अनुसार मानक कटौती नियम के साथ ये कैसिंलेशन लागू होता हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement