नेपाल (Nepal) के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब हुए विमान हादसे (Pokhra Plane Crash) ने एक बड़ी कंपनी के को-फाउंडर को दहशत से भर दिया है. हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन मार्केटप्लेस कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) की. इस कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ बरुण बहल का एक ट्वीट वायरल (Viral Tweet) हो रहा है, जिसमें उन्होंने पोखरा से कभी भी हवाई यात्रा न करने की बात कही है. दरअसल, उन्होंने अपने पुराने अनुभवों का जिक्र करते हुए ये ट्वीट किया है.
पोखरा दुर्घटना पहला हादसा नहीं!
काठमांडू से पोखरा आ रहे विमान की लैंडिंग से ठीक पहले हुई इस दुर्घटना में 72 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है. लेकिन बता दें कि नेपाल में यात्री विमान हादसे का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई भयानक हादसे सामने आ चुके हैं. बीते साल 29 मई 2022 को तारा एयरलाइन का विमान क्रैश हुआ था और इसमें सवार चार भारतीय समेत सभी 22 लोगों की मौत हुई थी.
Snapdeal को-फाउंडर का ट्वीट हो रहा वायरल
Nepal में हो रहे लगातार विमान हासदों से स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल (Snapdeal Co-Founder Kunal Bahl) खौफ में हैं और उन्होंने अपने ट्वीट में नेपाल की एयरलाइंस कंपनी के विमानों में व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे इस तरह के भयानक हादसे की आशंका थी. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले कैसे पोखरा के लिए उड़ान भरते समय उन्होंने विमान की खिड़की से हवा का फ्लो आते देखा था, जिसकी शिकायत करने के बाद भी उसकी अनदेखी की गई थी.'
This is really really sad.
Few yrs ago on my flight to Pokhara, when I told the stewardess that airflow was coming from the corner of a window while airborne, she brought a tissue paper & stuffed the crevice.
Decided to never fly to Pokhara again expecting the worst one day 😔 https://t.co/Mf8kBHqIWV— Kunal Bahl (@1kunalbahl) January 15, 2023
कुणाल बहल ने अपने ट्वीट (Kunal Bahl Tweet) में इस वाकये का जिक्र करते हुए लिखा, 'यह घटना वास्तव में बेहद दुखद है. कुछ सालों पहले पोखरा से मेरी फ्लाइट थी. जब मैं हवाई सफर कर रहा था तब हवा का तेज फ्लो खिड़की के कोने से आ रहा था. मैंने शिकायत की तो अटेंडेंट एक टिशू पेपर लेकर आई और जहां से हवा आ रही थी उस दरार को भर दिया. इस अनुभव के बाद मैंने तय कर लिया था कि आगे से कभी पोखरा से फ्लाइट नहीं लूंगा.'
Twitter यूजर्स ने शेयर किए अनुभव
बीते 15 जनवरी को किए गए इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा कि नेपाल में विमानों की हालत अच्छी नहीं है, मेरा भी ऐसा ही अनुभव रहा, जब विमान के गेट को रबर स्ट्रैप के इस्तेमाल से बंद किया गया था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि यह एयरलाइन का मुद्दा है, जगह का नहीं? ऐसा तब तक रहेगा जब तक केवल एक ही एयरलाइन वहां उड़ान भरती रहेगी. एक यूजर ने तो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'एशियन देशों की ये सबसे बड़ी परेशानी है...उनका कहना है कि जो भी है यही है कर लो गुजारा, नहीं तो मरना है ही.
रविवार को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बीते रविवार को यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ था.