बढ़ती ठंड में अक्सर लोगों को ठंडे पानी से काम करने में दिक्कतें आती हैं. ऐसे में लोगों को आलस आना स्वाभाविक हो जाता है और ऑफिस या फिर कॉलेज जाने में देर हो जाती है. इसलिए हम आपके लिए आज Mini Water Heater गैजेट की जानकारी लेकर आए हैं, जो दिखने में बेहद छोटा है, लेकिन बड़े काम की चीज है.
मिनी वॉटर हीटर की खूबियां
आप इस हीटर को सीधे अपने यहां नल में फिट कर सकते हैं, और फिर चंद मिनटों में नल से गर्म पानी आने लगेगा. इस मिनी वॉटर हीटर को आप आसानी से अपने घर में इनस्टॉल कर सकते हैं. इस वॉटर हीटर को सीधे नल से जोड़ना होता है. इसके बाद जब पानी इसमें से होकर गुजरता है तो वो तुरंत गर्म हो जाता है.
यह हीटर स्टेनलेस स्टील के साथ रेम्प्रेचर रेजिस्टेंट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहद ही मजबूत होती है और यह इलेक्ट्रिक कॉर्ड की मदद से चलता है. यानी नल के आसपास बिजली का प्वाइंट होना चाहिए.
इस हीटर की एक और खासियत यह है कि इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिससे आप पानी के तापमान को देख सकते हैं. यही नहीं, यह गीजर के मुकाबले बिजली खपत बेहद कम करता है. यानी बिजली की भी बचत होगी.
कहां से खरीदें?
ये Mini Water Heater को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह अमेजन (AMAZON) और Flipkart पर भी उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 1200 रुपये है. जो कि हर किसी के बजट में फिट हो सकता है.
यह मिनी हीटर कई कंपनियां बनाती हैं. आपको ऑनलाइन इन कंपनियों Swamey 5 L Instant Water Geyser, Smars 20 L Instant Water Geyser (Tap Geyser, White) और Nextbot 10 L Instant Water Geyser के हीटर खरीद सकते हैं.