scorecardresearch
 

नए साल से पहले LIC ने दिया झटका... Home Loan हुआ महंगा, कंपनी ने कर दिया ये ऐलान

RBI के रेपो रेट में इजाफा करने के तत्काल बाद से ही देश के कई बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया. इसके बाद इन बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से होम लोन समेत सभी तक का कर्ज लेना महंगा हो गया है. इस कड़ी में साल के आखिर में LIC ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है.

Advertisement
X
एलआईसी हाउसिंग से होम लोन लेना हुआ महंगा
एलआईसी हाउसिंग से होम लोन लेना हुआ महंगा

साल 2022 जाते-जाते देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, यहां से होम लोन लेना अब महंगा हो गया है. क्योंकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद ग्राहकों पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ जाएगा. कंपनी की ओर से ब्याज दरों (Interest Rate) में 35 बेसिस प्वाइंट या 0.35 फीसदी की वृद्धि की गई है. 

ब्याज दरों में 35 बीपीएस की बढ़ोतरी
पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक बड़ा फैसला लेकर ग्राहकों की जेब का खर्च बढ़ा दिया है. कंपनी की ओर से कर्ज की ब्याज दरों को रिवाइज किया गया है और प्राइम लेंडिंग रेट में 35 बेसिस प्वाइंट (35 BPS) की बढ़ोतरी की गई है. फाइनेंस कंपनी की ओर से इंटरेस्ट रेट में की गई ताजा बढ़ोतरी के बाद होम लोन का मिनिमम इंटरेस्ट रेट 8.65 फीसदी हो गया है. ये नई दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू कर दी गई हैं.  

Repo Rate बढ़ने के बाद फैसला 
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस साल लगातार पांच बार नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई. जैसे-जैसे रेपो रेट में इजाफा हुआ तमाम बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने भी अपने कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा किया है. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके बाद भी एचडीएफसी से लेकर कई बैंकों ने अपना लोन (Loan) महंगा किया था. अब इस लिस्ट में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

कंपनी के CEO ने बताया वृद्धि का कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, LIC Housing Finance लिमिटेड के एमडी और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ (Y Viswanatha Gowd) ने कर्ज की ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के संबंध में कहा,'बाजार को देखते हुए उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. वैश्विक उठापटक के बावजूद भारतीय इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है.'  उन्होंने कहा, रियल एस्टेट सेक्टर को देखें तो लोगों में घर खरीदने की क्षमता भी बढ़ रही है.

HDFC ने बीते सप्ताह किया था इजाफा
पीटीआई के मुताबिक, LIC की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ब्याज दरें 8.30 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होती थीं. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने एक बाद एक ब्याज दरों में इजाफा किया था. हाल ही में सप्ताह भर पहले HDFC ने भी अपनी कर्ज की दरें 0.35 फीसदी बढ़ाई थीं. LIC HFL घर या प्लॉट खरीदने के लिए और NRI के लिए होम लोन की सुविधा मुहैया कराता है. इसके अलावा अन्य लोन फैसिलिटीज भी प्रदान करती है.

 

Advertisement
Advertisement