जेट एयरवेज ने कहा कि अब इसके उपभोक्ता अपनी मनपसंद सीट की बुकिंग ट्रेवल एजेंट के द्वारा भी करवा सकेंगे. ट्रेवल एजेंट अब यात्रा से 48 घंटे पहले सीट चुन सकेंगे. ये सीटें बुक करने के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए 500 रुपये देने होंगे जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 800 रुपये चुकाने होंगे.
जेट एयरवेज़ के चीफ कमर्शियल ऑफिसर राज शिवकुमार का कहना है कि 'यात्रा से पहले सीटों का चुनाव कर पाने की सुविधा हमारे उपभोक्ताओं की मांग पर दी जा रही है. ताकि वो इसके द्वारा अच्छी और सुखमय यात्रा कर पाने में सक्षम हो. हम उम्मीद करते हैं कि ये नया विकल्प हमारे मेहमानों को पसंद आएगा.'
सीट सेलेक्ट करने का ये विकल्प डॉमेस्टिक फ्लाइट के दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के रूट पर लागू होगी. जबकि इंटरनेशनल रूट जिन पर ये सुविधा मिलेगी वो है सिंगापुर, बैंकॉक, कोलंबो, काठमांडू, ढाका, दोहा, शारजाह, दम्माम, कुवैत, बहरीन, दुबई, मसकट, जद्दाह, रियाद और अबु धाबी.