शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशक परेशान हैं. शेयर बाजार में दबाव से बुनियादी रूप से कमजोर कंपनियों के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट का माहौल है. हालांकि पिछले साल कुछ स्टॉक्स बहुत तेजी देखी गई थी, जिससे उसका वैल्यूवेएशन का काफी महंगा हो गया था. लेकिन अब गिरावट ऐसे स्टॉक्स ज्यादा टूट रहे हैं.
सामान्य तौर पर पिछले तीन महीने में BSE पर कम से कम 272 कंपनियों के स्टॉक्स में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स 1.99 फीसद गिरा है.
घाटे में चल रही कंपनियां ज्यादा संकट में
बाजार एक्सपर्ट और शेयरखान के Head-Capital Market Strategy (बीएनपी पारिबा) गौरव दुआ ने बिजनेस टुडे को बताया कि हाल में लिस्टेड हाई वैल्यूवेएशन वाली कंपनियों में ज्यादा गिरावट है. खासकर घाटे में चल रही new-age companies और मिडकैप आईटी स्टॉक संभल नहीं पा रहे हैं.
पिछले तीन महीने में न्यू लिस्टेड Paytm में 40 फीसदी, Zomato में 46 फीसदी और FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पैसे निकाल रहे हैं. इसके अलावा यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी के संकेत ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने भी सेंटीमेंट खराब किया है.
इन स्टॉक्स में निवेश का मौका
गौरव दुआ ने कहा कि मौजूदा समय में निवेशकों को उन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए, जिसका कारोबार मजबूत है. जहां नुकसान कम और रिटर्न की बेहतर उम्मीद है. उन्होंने फंडामेंटली (Fundamentally) स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
इसके उन्होंने कुल 13 स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं. उन्होंने लार्जकैप में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Bajaj Auto, Larsen & Toubro, Ultratech Cement, DLF और Divi’s Laboratories में निवेश की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने निवेशकों को Oberoi Realty, Radico Khaitan, Jubilant Foodworks, Polycab, Persistent Systems, Healthcare Global Enterprise और Globus Spirits जैसे स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.