
अगर आप दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गोवा जाने की सोच रहे हैं. लेकिन 1900 किलोमीटर के इस सफर में लगने वाला समय आपके लिए परेशानी बन रहा है, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, अब आप तीन घंटे से भी कम समय में ये सफर पूरा कर सकते हैं. इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने गुरुवार से न्यू गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mopa,North Goa) से परिचालन शुरू कर दिया है.
Indigo का 76वां घरेलू डेस्टिनेशन
गोवा (Goa) में दूसरा हवाई अड्डा चालू होने पर इंडिगो (Indigo) ने इस रूट पर फ्लाइट की शुरुआत हैदराबाद-गोवा (Hydrabad-Goa) के बीच सीधी उड़ान के साथ की. इसके साथ ही ये एयरलाइन के 6ई नेटवर्क का 76वां घरेलू और 102वां ओवरऑल डेस्टिनेशन बन गया. कंपनी मोपा और हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद जैसे 8 डोमेस्टिक डेस्टिनेशंस के बीच वीकली 168 उड़ानें संचालित करेगी.

गोवा के इन स्थानों तक पहुंच आसान
Indigo Airline ने गोवा की लोकप्रियता के कारण बढ़ती मांग और ग्राहकों को ज्यादा व किफायती ऑप्शंस उपलब्ध कराने के मद्देनजर ये संचालन शुरू किया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा इस शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हम किफायती किराए, समय पर प्रदर्शन और परेशानी मुक्त सेवा के अपने वादे पर कायम हैं, ग्राहकों को उनके पसंदीदा स्थानों से जोड़ते हैं.' इस एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद यात्रियों को Chapora Fort, Vagator Beach, Anjuna Beach, Fort Aguada, Baga Beach, Candolim Beach जैसे पर्यटक आकर्षणों तक आसान पहुंच मिलेगी.
ये है मुख्य उड़ानों की टाइमिंग
इंडिगो की फ्लाइट्स जिन आठ घरेलू डेस्टिनेशंस से संचालित की जा रही हैं, उनकी टाइमिंग और लगने वाले समय पर नजर डालें तो मुंबई से मोपा की डेली फ्लाइट सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर 10.55 बजे लैंड करेगी. इसके अलावा दिल्ली से सुबह 7.25 पर उड़ान भरने के बाद 10.05 बजे मनोहर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. बेंगलुरु से मोपा के लिए फ्लाइट 10.10 बजे होगी, जो 11.25 बजे पहुंचेगी, जबकि चेन्नई से ये दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरेगी और मोपा में 3.35 बजे लैंड करेगी. वहीं अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 5.35 बजे उड़ेगी और 7.15 बजे गंतव्य पर पहुंच जाएगी.

महाराष्ट्र-कर्नाटक के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस भी करीब
Goa का यह नया हवाई अड्डा महाराष्ट्र और कर्नाटक के पास स्थित है. ऐसे में यात्रियों को न केवल गोवा के मुख्य पर्यचक केंद्रों पर पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि चाहें तो वे अंबोली, गोकर्ण, दूधसागर जलप्रपात, तारकली, जोग झरने, डंडेली, कुद्रेमुख, देवबाग, पंचगनी, मुरुदेश्वर, मालवन, गणपतिपुले और कोल्हापुर जैसे आस-पास स्थित डेस्टिनेशंस की भी यात्रा कर सकते हैं.