भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला कायम है. जोरदार खरीदारी के बल पर सोमवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया है. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) ने कारोबार के दौरान नया हाई लगा दिया है. सोमवार को निफ्टी 22,103.45 अंक पर खुला औैर कारोबार के दौरान 22,157.90 अंक के स्तर तक पहुंचा. जो कि निफ्टी का ऑल टाइम हाई है.
निफ्टी ने बनाया नया हाई
इससे पहले 16 जनवरी को निफ्टी ने 22,124 अंक का नया हाई बनाया था, जो आज ब्रेक हो गया. पिछले एक साल में निफ्टी में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) आज 72,627.60 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 72,773.56 अंक तक गया. फिलहाल दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 304 अंकों की उछाल के साथ 72,730.68 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Income Tax Saving Rule: सैलरी 10 लाख से अधिक, फिर भी एक रुपया भी नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ये है फंडा
आज की इस तेजी में बाजार को फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर साथ मिल रहा है, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस दोनों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इससे अलावा ICICI बैंक में भी करीब 1.68 फीसदी की तेजी है. मारुति और आईटीएस के शेयर ने भी बाजार को सपोर्ट किया है.
रेलवे स्टॉक्स एक बार फिर तेजी में
अगर रेलवे स्टॉक्स (Railway Stocks) की बात करें तो RVNL के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी, IRFC share में 3 फीसदी और IRCTC Share में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा बाकी सरकारी कंपनियों में भी अच्छी खासी तेजी है. NBCC में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है, जबकि पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे Paytm के शेयर में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
यह भी पढ़ें: Home Loan Pre-payment: होम लोन का प्री-पेमेंट... फुल घाटे का सौदा, करें ये काम, होगा डबल फायदा!
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा था. जानकारों की मानें तो अब बाजार आगे बढ़ने के लिए तैयार है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी रौनक देखने को मिल रही है. इस तेजी के बीच मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों मे मार्च 2023 से रैली जारी है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)