शेयर बाजार (Share Market) भले ही निचले स्तर से थोड़ा सुधर गया है. लेकिन IPO का बाजार अब भी बिल्कुल ठंडा पड़ा है. शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद भी फीकी लिस्टिंग देखने को मिल रही है. बैक-टू-बैक दो आईपीओ लिस्ट हुए दोनों ने निवेशकों को निराश किए. दरअसल (27-28 मई 2025) के बीच भारतीय शेयर बाजार में Borana Weaves और Belrise Industries के IPO लिस्ट हुए. लेकिन इनका प्रदर्शन अपेक्षाओं से कम रहा.
जब निवेशकों को लिस्टिंग पर झटका लगेगा तो फिर नए IPO में निवेश से वो बचेंगे. बुधवार यानी 28 मई को Aegis Vopak Terminals और Schloss Bangalore Ltd. (Leela Hotels) के IPO बंद हो रहे हैं. इन दोनों IPO को अब तक निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. यह स्थिति भारतीय IPO बाजार में हाल की मंदी को दर्शाती है.
Borana Weaves की फीकी लिस्टिंग
मंगलवार को Borana Weaves के IPO लिस्ट हुए. इसकी कीमत ₹205-216 प्रति शेयर थी, और यह 67.08 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था. लिस्टिंग से पहले इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 19.91% था. यह IPO टोटल 148 गुना सब्सक्राइब हुआ था. लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत अपेक्षा से कम रही. लिस्टिंग करीब 12 फीसदी प्रीमियम के आसपास हुई. जानकारों के मुताबिक Borana Weaves का वैल्यूएशन इसके बिजनेस फंडामेंटल्स के मुकाबले अधिक था, जिसने निवेशकों को सतर्क कर दिया.
Belrise Industries ने भी किया निराश
जबकि 28 मई या बुधवार को Belrise Industries के IPO लिस्ट हुए. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210-220 रुपये था. यह IPO कुल 43.1 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) की मांग बेहद मजबूत थी. मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत स्थिर नहीं रही, और अपेक्षित लिस्टिंग गेन नहीं दे पाई. जिस दिन यह आईपीओ बंद हुआ था, उस दिन GMP करीब 30 फीसदी के आसपास था. लेकिन लिस्टिंग 10 फीसदी के आसपास हुई. Belrise Industries के आईपीओ में मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद निवेशकों ने लिस्टिंग के तुरंत बाद मुनाफावसूली की, जिससे शेयर की कीमत में गिरावट आई.
बता दें, Belrise Industries ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में काम करती है, जहां मांग में कमी और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी ने निवेशकों को थोड़ा सचेत कर दिया है.
अब बात करते हैं, आज बंद होने वाले Aegis Vopak Terminals और Schloss Bangalore (Leela Hotels) की. जिसको अब तक ठंडा रिस्पॉन्स मिला है.
1. Aegis Vopak Terminals IPO
Aegis Vopak Terminals का IPO आज क्लॉज हो जाएगा. इसका प्राइस बैंड ₹223-235 प्रति शेयर है. पहले दिन यह केवल 26% सब्सक्राइब हुआ, दूसरे दिन तक केवल 37% सब्सक्रिप्शन हुआ. जबकि तीसरे दिन दोपहर 2 बजे तक यह आईपीओ कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें सबसे ज्यादा QIB का हिस्सा दोगुना भरा. एक्सपर्ट इस IPO के प्राइस को हाई वैल्यूएशन बता रहे हैं. यही नहीं, स्टोरेज टर्मिनल्स का बिजनेस मॉडल निवेशकों के लिए कम आकर्षक रहा, क्योंकि यह कम ग्रोथ वाला सेक्टर माना जाता है. इसका GMP भी बेहद कम है, क्योंकि अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO की बेहद कम डिमांड है.
2. Schloss Bangalore Ltd. (Leela Hotels) IPO
मशहूर Leela Hotels से जुड़ी Schloss Bangalore Ltd का IPO भी आज बंद हो रहा है. इसका प्राइस बैंड ₹413-435 प्रति शेयर है. यह आईपीओ पहले दिन महज 6% और दूसरे दिन तक 17% सब्सक्राइब हुआ. जबकि तीसरे दिन दोपहर 2 बजे तक यह IPO केवल 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल और NII कैटेगरी अभी भी 100 फीसदी तक सब्सक्राइब नहीं हुआ है. केवल QIB का हिस्सा 3.53 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. फिलहाल इस IPO का GMP केवल 2.5% है, जो कमजोर लिस्टिंग गेन की ओर इशारा करता है. जानकारों की मानें तो हाई वैल्यूएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की चुनौतियां ठंडे रिस्पॉन्स के कारण हैं.
गौरतलब है कि हाल के कुछ IPOs के खराब प्रदर्शन ने निवेशकों का विश्वास कम किया है. वे लिस्टिंग गेन की बजाय स्थिर और पहले से सूचीबद्ध शेयरों को प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ ही, सेबी ने IPO प्रक्रिया को और सख्त किया है. जिससे जोखिम कम हुआ है. हालांकि अगर आगे चलकर बाजार में स्थिरता आती है तो फिर IPO बाजार गति पकड़ सकता है.
भारत में 2021 और 2022 में आईपीओ बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया था, जिसमें कई कंपनियों ने रिकॉर्ड-तोड़ राशि जुटाई. उदाहरण के लिए, हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ (2024 में ₹27,870 करोड़) देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. लेकिन हाल के महीनों में, खासकर साल 2025 में अबतक आईपीओ मार्केट में मंदी देखी गई है.