scorecardresearch
 

फिजी में संस्कृत सीखने की होड़!

फिजी में सैकड़ों लोग भारतीय शास्त्रीय भाषा, संस्कृत के सात दिवसीय अल्पकालीन पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सामने आए हैं.

Advertisement
X

फिजी में सैकड़ों लोग भारतीय शास्त्रीय भाषा, संस्कृत के सात दिवसीय अल्पकालीन पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सामने आए हैं.

समाचार पत्र 'फिजी टाइम्स' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, संस्कृत के विद्वान गजेंद्र पंडा फिजी सेवाश्रम संघ (एफएसएस) के आमंत्रण पर लोगों को संस्कृत का ज्ञान दे रहे हैं.

रिपोर्ट में एफएसएस के स्वामी संयुक्तानंद के हवाले से कहा गया है कि यहां तक कि संस्कृत की क्लास अब वेनुआ लेवू द्वीप के मकुआटा प्रांत के लाबासा में भी लगाई जा रही हैं. इससे पहले फिजी की राजधानी सुवा में संस्कृत की क्लास लगी थीं, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे. अंतत: प्रतिभागियों की संख्या 55 तक सीमित करनी पड़ी.

लाबासा के बाद संस्कृत की कक्षाएं तीन से 10 जून तक लौटोका में लगाई जाएंगी.

सुवा में संस्कृत की सात दिवसीय कक्षाओं में प्रशिक्षण लेने के बाद प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे अपने जीवन में संस्कृत का एक शब्द भी बोल पाएंगे, लेकिन अब वे यह भारतीय शास्त्रीय भाषा बोल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement