राजधानी दिल्ली समेत देशभर के अनेक शहरों में बीमारियों का इलाज कराने और अनेक तरह की जांच कराने से जुड़ी जानकारी एक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जिस पर इलाज का खर्च भी पता किया जा सकता है. वेबसाइट oxy.in पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के नेटवर्क की जानकारी मिलेगी जिसके माध्यम से भारत में पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा केंद्रों पर जांच, इलाज और सर्जरी आदि का खर्च पता लगाया जा सकता है.
वेबसाइट की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोग इसके माध्यम से इलाज और जांच में छूट भी पा सकते हैं. इसके नेटवर्क में देशभर के 50,000 से अधिक चिकित्सा केंद्रों के शामिल होने का दावा किया गया है.
विज्ञप्ति के मुताबिक लोगों को इलाज और उसके खर्च संबंधी जानकारी के अभाव को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट और फोन पर 24 घंटे की परामर्श सेवा शुरू की गयी है.