scorecardresearch
 

नहीं रुकेगा सब्सिडी या पेंशन का पैसा, हरियाणा में ऐसे सही करा सकेंगे गलत इनकम की डिटेल

सरकारी दस्तावेजों में अगर आपकी या परिवार की इनकम गलत दर्ज हो जाए, तो कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ छिन जाता है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब आदमी को होता है. लेकिन अब हरियाणा सरकार अपने नागरिकों को इस भूल को सुधारने का मौका दे रही है.

Advertisement
X
गलत इनकम दर्ज होने से अब नहीं होगा नुकसान
गलत इनकम दर्ज होने से अब नहीं होगा नुकसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करना होगा भूल सुधार का आवेदन
  • विभाग सत्यापित करेगा नई जानकारी
  • मिलता रहेगा सरकारी योजनाबों का लाभ

अगर आप हरियाणा में रहते हैं और आपकी या आपके परिवार की आय की जानकारी राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले परिवार पहचान पत्र (PPP) में गलत दर्ज हो गई है, तो अब आपके पास इसे सुधारने का मौका है. हरियाणा सरकार अब राज्य के नागरिकों को इस भूल सुधार का ऑप्शन देगी.

करना होगा भूल सुधार का आवेदन

हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिकों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में इनकम में सुधार करने का ऑप्शन दे दिया है. ऐसे में अब जिन नागरिकों की आय किसी कारणवश गलत दर्ज हुई है, वो इसमें सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उसे परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाकर रिपोर्ट ग्रीवांस पर क्लिक करने के बाद जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी इनकम का सही विवरण देना होगा. आवेदक चाहे तो साथ में अपने दावे से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर सकते हैं.

जानकारी का होगा सत्यापन

नागरिकों के भूल सुधार के आवेदन के बाद विभाग उसे सत्यापित कराएगा. अगर सभी नई जानकारियां सही पाई जाएंगी तो आगे की कार्रवाई पर अमल होगा. इसलिए सरकार ने लोगों से केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि पारिवारिक आय की गलत जानकारी की वजह से कई नागरिक सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं.

Advertisement

हर परिवार का बनता है PPP Card

हरियाणा में प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से PPP कार्ड दिया जाता है. ये राज्य के परिवारों की जानकारी को डिजिटल रूप में उनकी सहमति से संग्रह करने का तरीका है. प्रत्येक परिवार को आठ अंकों का परिवार आईडी प्रदान किया जाता है. फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा गया है. सरकार फैमिली आईडी से छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी योजनाओं को जोड़ रही है, ताकि पारदर्शिता के साथ लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता रहे. साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों को खुद ब खुद लाभ मिलना शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement