scorecardresearch
 

सीलिंग फैन को लेकर नया कानून, खराब क्वालिटी के पंखे बेचने वालों की अब खैर नहीं

नोटिफिकेश में कहा गया है कि छत पर लगने वाले बिजली के पंखे में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चिन्ह जरूरी है. एक बार नियम लागू होने के बाद इसे पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.

Advertisement
X
सीलिंग फैन की क्वालिटी को लेकर नया नियम.
सीलिंग फैन की क्वालिटी को लेकर नया नियम.

खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को लेकर सरकार बेहद ही सख्त नजर आ रही है. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को लेकर भी सरकार ने कड़ा रवैया अपनाया है. सरकार लगातार खराब क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स से ग्राहकों को बचाने के लिए नियम बना रही है. अब सीलिंग फैन (Ceiling Fans) की क्वालिटी को लेकर सरकार ने कदम उठाए हैं. सीलिंग फैन के लिए अनिवार्य क्वालिटी स्टैंडर्ड जारी कर दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस कदम से घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और खराब क्वालिटी वाले सीलिंग फैन के इंपोर्ट पर लगाम लगेगी. 

कब से लागू होगा नियम?

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, इलेक्ट्रिक सीलिंग टाइप पंखे (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2023 विभिन्न आकार के व्यवसायों के लिए 6-12 महीने की अवधि में लागू होगा. विभाग के 9 अगस्त के बयान के अनुसार, यह आदेश जारी होने के छह महीने बाद लागू होगा.

BIS का मार्क जरूरी

नोटिफिकेश में कहा गया है कि छत पर लगनेवाले बिजली के पंखे में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चिन्ह जरूरी है. बिना BIS मार्क वाले पंखों का स्टोरेज नहीं किया जा सकेगा और ना ही इनकी बिक्री की जा सकती है. नोटिफिकेशन जारी होने के 6 महीने के बाद ये नियम लागू होगा. तब तक लिए छत वाले इलेक्ट्रिक पंखों के लिए BIS केइनिशान जरूरी नहीं हैं. 

नियम तोड़ने वाले के खिलाफ होगा एक्शन

Advertisement

नोटिफिकेशन के अनुसार, एक बार नियम लागू होने के बाद इसे पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. दंड के रूप में दो लाख रुपये का जुर्माना या फिर दो साल तक की जेल हो सकती है. अगर कोई दूसरी बार यही गलती करते हुए पकड़ा जाता है, तो जुर्माने की रकम बढ़कर पांच लाख रुपये और प्रोडक्ट की कीमत का 10 गुना किया जा सकता है. 

घरेलू सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए क्वालिटी कंट्रोल आदेश को लेकर समयसीमा के मामले में छूट दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि MSME के लिए ये नियम नोटिफिकेशन जारी होने के 12 महीने के बाद लागू होगी. 

जनवरी में सीलिंग पंखों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के अनिवार्य स्टार लेबलिंग मानदंडों के तहत लाया गया था, जो रेफ्रिजरेटर पउद्र लागू सख्त मानदंडों की तुलना में अपेक्षाकृत नरम दिशानिर्देश थे. छत के पंखे और रेफ्रिजरेटर जैसे बिजली के उपकरणों पर स्टार लेबलिंग 30-50 प्रतिशत की ऊर्जा बचत को दर्शाती है. निर्माताओं को पंखों पर स्टार रेटिंग - एक से पांच स्टार के बीच प्रदर्शित करना आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement