देश में फ्रीज निर्माण को बढ़वा देने के लिए सरकार रेफ्रिजरेटर के इंपोर्ट को बैन (refrigerator import Ban) करने पर विचार कर रही है. सैमसंग (Samsung) और एलजी (LG) जैसी विदेशी कंपनियां बड़ी संख्या में फ्रीज का इंपोर्ट कर भारत में बेचती हैं. देश में फ्रीज का बाजार करीब पांच अरब डॉलर का है. सरकार द्वारा फ्रीज के आयात को बैन करने के बाद देश की फ्रीज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को फायदा मिलेगा. सरकार जल्द ही इसपर फैसला ले सकती है.
फिलहाल कंपनियां फ्री-इंपोर्ट व्यवस्था (Free Trade Agreement) के तहत फ्रीज का आयात करती हैं. अगर रेफ्रिजरेटर को प्रतिबंधित लिस्ट में डाल दिया जाता है, तो आयातकों को इसके लिए सरकार से लाइसेंस लेना पड़ेगा.
जल्द आ सकता है फैसला
सरकार आने वाले समय में फ्री इंपोर्ट व्यवस्था (Free Trade Agreement) को खत्म कर आयातकों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर सकती है. खबरों की माने तो एक महीने के भीतर इसपर फैसला आ सकता है. सरकार का जोर घरेलू उद्योग को के समर्थन करने पर है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसपर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. खबरों के अनुसार, इंपोर्ट के लिए लाइसेंस को जरूरी बनाए जाने पर फ्रीज के आयात में देरी आ सकती है.
भारत में फ्रीज की डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सालाना फ्रिज बनाने की क्षमता लगभग 24 मिलियन यूनिट है, लेकिन मांग केवल 15 मिलियन फ्रीज की ही है. मांग का एक हिस्सा आयात से पूरा होता है. सरकार रेफ्रिजरेटर आयात के आंकड़े जारी नहीं करती. हालांकि, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां सालाना बड़ी संख्या में महंगे रेफ्रिजरेटर का आयात करती हैं. पिछले कुछ समय से फ्रीज की बिक्री तेजी से बढ़ी है. देश में रेफ्रिजरेटर की कुल बिक्री में इंपोर्ट का हिस्सा 5-6 फीसदी है.
इन देशों से फ्रीज का होता है इंपोर्ट
सरकार द्वारा फ्रीज के आयात पर बैन लगाने से घरेलू निर्माण कंपनियों को अपने मार्केट को बढ़ाने में मदद मिलेगी. भारत ने 2020 में ही रेफ्रिजरेटर के साथ आने वाले एयर कंडीशनर के इंपोर्ट पर बैन लगा दिया था. इसकी वजह सैमसंग और अन्य ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स को तगड़ा झटका लगा था. भारत बांग्लादेश, थाईलैंड, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया सहित उन देशों से रेफ्रिजरेटर आयात करता है, जिनके साथ उसका फ्री ट्रेड समझौता है. अगर आने वाले दिनों में सरकार रेफ्रिजरेटर के आयात के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर देती है, तो हो सकता है कि सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां फ्रीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दें.