scorecardresearch
 

ऑफिस मीटिंग की कर रही थी तैयारी, Google ने कहा- आपकी नौकरी खत्म!

Google ने भारतीय यूनिट्स में बीते दिनों कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. इसके तहत 453 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. गूगल इंडिया कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने कर्मचारियों को मेल भेजकर यह जानकारी दी थी. इनमें आकृति वालिया भी शामिल थीं.

Advertisement
X
गूगल से निकाली गई महिला कर्मचारी ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द
गूगल से निकाली गई महिला कर्मचारी ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द

दुनिया पर मंदी (Recession) के साये के बीच छंटनी (Layoff) का सिलसिला लगातार जारी है और फेसबुक, ट्विटर, अमेजन से लेकर गूगल तक ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है. नौकरी से निकाले गए कर्मचारी अब अपने दुख सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला समाने आया है Google India Layoff से जुड़ा हुआ. कंपनी से अचानक निकाली गई एक महिला कर्मचारी आकृति वालिया ने लिंक्डइन पोस्ट में अपनी परेशानी बयां की है, जो चर्चा में है. 

कम्प्यूटर पर मैसेज देख उड़ गए होश

Google ने भारतीय यूनिट्स में बीते दिनों कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. इसके तहत 453 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. गूगल इंडिया कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने कर्मचारियों को मेल भेजकर यह जानकारी दी थी. इनमें आकृति वालिया भी शामिल थी. उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में लिखा, 'ऑफिस की एक मीटिंग की तैयारी करते हुए इससे महज 10 मिनट पहले ही मेरे कम्प्यूटर में एक Access Denied पॉप-अप मैसेज आया. इसे देख मेरे होश उड़ गए, क्योंकि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था.'

कंपनी में 5 साल का मनाया था जश्न 

गूगल के गुरुग्राम ऑफिस में क्लाउड प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम कर रहीं आकृति ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने नौकरी जाने के कुछ दिन पहले ही Google में काम करते हुए अपने पांच साल पूरे किए थे और Googleversary मनाकर इसे मूमेंट को सेलिब्रेट भी किया था. उन्होंने आगे लिखा, कि इस सेलिब्रेशन के दौरान मुझे कतई एहसास नहीं था कि जल्द ही मुझे यहां से बाहर निकलना होगा. 

Advertisement

'बेटी को समझाना हो रहा मुश्किल' 

इस पोस्ट में जो सबसे भावुक बात आकृति ने लिखी, 'वो ये कि बेटी को हकीकत बताने में सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है.' उन्होंने लिखा कि जैसा कि नौकरी जाने के बाद अब मैं आगे बढ़ रही हूं, लेकिन मेरे लिए अभी सबसे कठिन बात यह है कि मैं अपनी 6 साल की बेटी को कैसे समझा पाती हूं कि आखिर मम्मा काम क्यों नहीं जा रही है. आकृति के मुताबिक, जब तक उन्हें कोई दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती इस तरह की पारिवारिक परेशानियां आएंगी हीं. 

आकृति वालिया (सोर्स-लिंक्डइन)
आकृति वालिया (सोर्स-लिंक्डइन)

Google से निकाली गईं आकृति ने कहा कि इस कंपनी में काम करना हमेशा मेरा सपना था और यहां काम करते हुए बिताया गया हर दिन मेरी कल्पना से बेहतर होता था. आकृति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

गूगल ने किया था छंटनी का ऐलान

गौरतलब है कि Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक में वैश्विक स्तर पर 12000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया गया था. ये छंटनी वैश्विक स्तर पर कंपनी के कुल हेडकाउंट का लगभग 6 फीसदी होता है. इसके बाद भारत में 453 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के सीईओ Sundar Pichai छंटनी के संबंध में लिए गए सभी फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हैं. 

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement