scorecardresearch
 

Gold Rates: कई दिनों बाद अचानक सस्‍ता हुआ सोना... चांदी में भी गिरावट, जानिए लेटस्‍ट रेट्स

17 सितंबर को गोल्‍ड के रेट एमसीएक्‍स पर 73276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी 89,383 रुपये प्रति किलो पर थे. आइए जानते हैं मंगलवार सोने और चांदी के भाव में कितना बदलाव हुआ है.

Advertisement
X
सोना और चांदी का भाव
सोना और चांदी का भाव

पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम (Gold Rate) में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को गोल्‍ड के दाम घट चुके हैं. सोना MCX और इंडियन बुलियन मार्केट दोनों जगहों पर सस्‍ता हो चुका है. 17 सितंबर को गोल्‍ड के रेट एमसीएक्‍स पर 73276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी 89,383 रुपये प्रति किलो पर थे. 

MCX पर इतना सस्‍ता हुआ सोना 
मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी के भाव (Gold-Silver Rate) में हर दिन बढ़ोतरी या गिरावट देखी जाती है. मंगलवार को भी एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड के दाम में बदलाव हुआ है. पिछले कई दिनों की तेजी के बाद गोल्‍ड के दाम 226 रुपये घट चुके हैं. वहीं चांदी के दाम में भी 200 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट आई है. 

सर्राफा बाजार में भी कम हुए सोने के दाम 
मल्‍टी कमोडिटी मार्केट के अलावा, इंडियन बुलियन मार्केट में भी सोना सस्‍ता हुआ है. कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 73,489 रुपये थे, जो मंगलवार शाम को घटकर 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. यानी गोल्‍ड के रेट (Gold Rates) में 213 रुपये की कमी आई है. वहीं चांदी के दाम मंगलवार को 87,537 रुपये प्रति किलो था, जो एक दिन पहले 88,314 रुपये किलो पर कारोबार कर रहा था. यानी एक दिन में चांदी का दाम में 777 रुपये की गिरावट आई है. 

Advertisement

10 दिन में इतना महंगा हुआ सोना-चांदी 
पिछले 10 दिनों की बात करें तो MCX डाटा के मुताबिक, सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. 6 सितंबर को गोल्‍ड के रेट 71,624 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो मंगलवार को 73,276 रुपये हो चुके हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो सोना 10 दिनों में 1,652 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं चांदी की बात करें तो 6 सितंबर को चांदी 82,757 रुपये किलो था, जो मंगलवार को बढ़कर 89,383 रुपये प्रति किलो हो चुका है. इस हिसाब से चांदी 10 दिन में 6,626 रुपये बढ़ चुका है. 

गौरतलब है कि सोने और चांदी के भाव में हर दिन बदलाव देखा जाता है. सर्राफा बाजार के हिसाब से गोल्‍ड और चांदी के रेट तय होते हैं. हालांकि ज्‍वेलरी शॉप पर सोना और चांदी के भाव के ऊपर मेकिंग चार्ज और जीएसटी जोड़ा जाता है. फिर किसी ज्‍वेलरी का रेट तय किया जाता है. लोगों को अक्‍सर सलाह दी जाती है कि वे सोना या चांदी की खरीदारी करते वक्‍त असली और नकली की पहचान जरूर कर लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement