scorecardresearch
 

Gold New Target: क्या सोना खरीदने का यही है वक्त? जानिए कब तक होगा 70000 रुपये भाव

Gold Rate: नए साल के मौके पर सोना में निवेश करना अच्‍छा हो सकता है, क्‍योंकि उम्‍मीद है कि गोल्‍ड इस साल 70 हजार रुपये प्रति 10 के लेवल को टच कर सकता है.

Advertisement
X
सोना 70 हजार पर जा सकता है
सोना 70 हजार पर जा सकता है

पिछले कुछ साल में सोना की कीमतों (Gold Price) में अच्‍छी उछाल देखी गई है, जिस कारण सोना में निवेश (Gold Investment) करने वालों को अच्‍छी कमाई हुई है. पांच साल में गोल्‍ड की कीमत आज की तुलना में करीब आधी थी, लेकिन अब कीमत दोगुनी हो चुकी है. मौजूदा समय में गोल्‍ड रेट मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 63393 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि ग्‍लोबल स्‍तर पर 2,058 डॉलर प्रति औंस है. 

साल 2023 के दिसंबर में मिडिल ईस्‍ट देशों के बीच युद्ध के कारण गोल्‍ड के प्राइस (Gold Price) रॉकेट की तरह चढ़े थे. ऐसे में कुछ रिपोर्ट का दावा है कि आने वाले समय यानी साल 2024 में गोल्‍ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्‍छा रहने वाला है. पिछले साल की तरह इस साल भी सोने की कीमत (Gold Rate) में उछाल रह सकती है और गोल्‍ड 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े का छू सकता है. 

एक साल में ही इतना उछला सोना 
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में 4 मई को गोल्‍ड प्राइस नए उच्‍च स्‍तर 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जबकि ग्‍लोबल मार्केट में एक औंस के लिए कीमत 2,083 डॉलर था. इसके बाद 16 नवंबर को येलो मेटल की कीमत 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम की नए हाई लेवल पर पहुंच गया था. 4 दिसंबर को गोल्‍ड रेट अपने ऑल टाइम हाई 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. अभी MCX पर गोल्‍ड प्राइस 63393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

क्‍यों आ सकती है सोने के दाम में तेजी 
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक ठोस और सुरक्षित निवेश की ओर ज्‍यादा आकर्षित हो रहे हैं. गोल्‍ड सेफ निवेश के मामले में बेहतर योजनाओं में से एक है. ऐसे में गोल्‍ड में निवेश होने से कीमत में उछाल आ सकती है. साथ ही साल 2024 में भारत और अमेरिका में चुनाव के कारण डॉलर और रुपया में गिरावट आ सकती है. अगर ऐसा होगा तो गोल्‍ड के रेट बढ़ेंगे. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गोल्‍ड (Gold) में ज्‍यादा निवेश की भी उम्‍मीद है. 

पांच साल में डबल हुआ गोल्‍ड प्राइस 
कभी गोल्‍ड के रेट 30 हजार रुपये पर थे, लेकिन आज सोना का दाम बढ़कर 60 हजार को क्रॉस कर चुका है. पिछले पांच साल के दौरान गोल्‍ड की कीमत दोगुनी हुई है. साल 2018 में 10 ग्राम सोने की कीमत 31,438 रुपये  थी, जो 2019 में बढ़कर 35,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. साल 2020 के दौरान इसमें और तेजी आई और यह 48,651 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. साल 2023 में यह सरार्फा बाजार में इसकी कीमत 65,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. ऐसे में देखा जाए तो गोल्‍ड ने 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement