scorecardresearch
 

Gold Price Weekly: इस हफ्ते अचानक इतना सस्ता हुआ था सोना, 24 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?

इस सप्ताह सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, गोल्ड का भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते भी तेज है. लेकिन मंगलवार को गोल्ड का भाव काफी नीचे आया था. शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है.

Advertisement
X
सोना कितना महंगा हुआ?
सोना कितना महंगा हुआ?

पिछले सप्ताह की तरह इस हफ्ते भी सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस सप्ताह गोल्ड के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 53,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. हालांकि, इस सप्ताह सोने की कीमतें (Gold Price) पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं. लेकिन इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इसकी कीमतों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन फिर भाव में गिरावट भी आई. शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

इस हफ्ते सोने के भाव का हाल
 
इस सप्ताह सोमवार को गोल्ड की कीमतें 53,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. मंगलवार को कीमतों में गिरावट आई और ये 53,461 रुपये के प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस दिन ही पूरे सप्ताह भर में सोने की कीमतें सबसे कम रहीं. फिर बुधवार से कीमतें बढ़नी शुरू हो गई और ये 53,594, गुरुवार को कीमतें 53,792 और शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 53,914 रुपये पर क्लोज हुईं.

कितना महंगा कितना सस्ता?

IBJA Rates के अनुसार, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. इस हिसाब से दखें तो कीमतें 303 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई हैं. लेकिन इस सप्ताह के मंगलवार के भाव को देखें तो पिछले हफ्ते के मुकाबले कीमतें 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई थीं. 

Advertisement

24 कैरेट गोल्ड का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 9 दिसंबर को अधिकतम 53,937 रहा. वहीं, पिछले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 53,611 रुपये रही थीं. इस सप्ताह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,721 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है.

Gold

मार्च में सबसे अधिक महंगा था सोना

इस साल मार्च के महीने में सोने की कीमतें 54,330 रुपये पर थीं, जो इस साल की अब तक की सबसे उच्च कीमत है. इसकी तुलना में अभी भी कीमतें कम हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से देश में सोने कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.  

 

Advertisement
Advertisement