scorecardresearch
 

Diwali Stock Picks: आज एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीद सकते हैं ये 5 स्टॉक्स!

दीपावली के दिन शेयर बाजार (Share Market) बंद रहता है. लेकिन इस मौके पर शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2021) का आयोजन होता है. इस बार दीपावली के दिन NSE और BSE पर शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.

Advertisement
X
मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर में निवेश शुभ
मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर में निवेश शुभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग
  • मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश की परंपरा

दीपावली के दिन शेयर बाजार (Share Market) बंद रहता है. लेकिन इस मौके पर शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2021) का आयोजन होता है. इस बार दीपावली के दिन NSE और BSE पर शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. एक्सचेंजों के मुताबिक आज शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. जबकि 4 नवंबर को शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेड होगा.
 
दरअसल, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है. इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर निवेशक शेयर खरीदते हैं. माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है. हालांकि इस मौके पर भावनाओं में आकर ओवर वैल्यूड शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए.

इन स्टॉक्स में कर सकते हैं निवेश 

मार्केट एक्सपर्ट और tradeswift के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि इस बार दिवाली के दौरान बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव है. इसलिए मुहूर्त ट्रेडिंग में कुछ अच्छे शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का बेहतर मौका है. 

उनका कहना है कि अगर निवेश का नजरिया लंबा है तो फिर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इन 5 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. उन्होंने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों को Esab India, Saint Gobin, Regington, MPL और Dwarikesh Sugar को लंबे वक्त के लिए खरीदने की सलाह दी है. 

मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश की परंपरा

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय होता है. निवेशक इस शुभ मौके पर वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं, और उसे लंबे समय तक रखते हैं. कई लोग इस खास ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं. बीएसई (BSE) पर पहली बार साल 1957 में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी. जबकि एनएसई (NSE) में साल 1992 से इसकी शुरुआत हुई. 

Advertisement

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग 
कारोबारी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की खास आराधना करते हैं और इस दिन अपना काम बंद नहीं करते, बल्कि अपना काम और निष्ठा से करते हैं और नए कारोबार की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत से साल भर बरक्कत हो सकती है. दिवाली से ही हिंदू लेखा वर्ष संवत की शुरुआत होती है और कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं. शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं जिसे 'चोपड़ा पूजा' कहते हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement