scorecardresearch
 

...और कुछ घंटे शुभ मुहूर्त, बेफिक्र होकर धनतेरस पर घर से ऐसे खरीदें सोना, शुभ भी लाभ भी!

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना खरीदने का ट्रेडिशनल तरीका है, जिसमें लोग ज्वेलरी खरीदते हैं. लेकिन आज अगर आपके पास ज्वेलरी शॉप तक जाने का वक्त नहीं है तो फिर घर बैठे अपने स्मार्टफोन से प्योर सोना खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ
धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धनतेरस के मौके पर आज सोना खरीदना बेहद शुभ
  • घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं सोना

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना खरीदने का ट्रेडिशनल तरीका है, जिसमें लोग ज्वेलरी खरीदते हैं. लेकिन अगर आपके पास आज ज्वेलरी शॉप तक जाने का वक्त नहीं है तो फिर घर बैठे अपने स्मार्टफोन से प्योर सोना खरीद सकते हैं. अभी कुछ घंटे शुभ मुहूर्त के बचे हैं. कहा जाता है कि धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

दरअसल, शाम के साढ़े चार बज चुके हैं, और आज ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदने के सीमित विकल्प बचे हैं. शेयर बाजार में कारोबार बंद होने की वजह से अब आप आज गोल्ड ETF नहीं खरीद सकते हैं. हालांकि गोल्ड से जुड़े म्यूचुअल फंड में आप कभी भी निवेश कर सकते हैं. 

ऐसे खरीदें एक रुपये का सोना  

आप मोबाइल वॉलेट के जरिये कभी भी सोना खरीद सकते हैं. कई ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफगोल्ड के साथ टाइअप कर अपने ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं. ऑनलाइन गोल्ड खरीदना आसान भी है और जब चाहें उसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. 

MMTC-PAMP अपने ग्राहकों को महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहा है. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आप जितना सोना खरीदना चाहते हैं, यहां से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Paytm के जरिये खरीदें सोना 

आप पेटीएम के जरिये सबसे आसानी से सोना खरीद सकते हैं, जब मर्जी उसे बेच भी सकते हैं. पेटीएम ओपन करते ही आपको Buy Gold का ऑप्शन मिलेगा. जहां से आप जितनी मर्जी सोना खरीद सकते हैं. पेमेंट के दौरान आपको सोने की कीमत और 3 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा. 

उदाहरण के तौर पर अगर आप आज Paytm से 1001 रुपये का सोना खरीदते हैं तो इसके बदले आपको 0.2034 ग्राम सोना मिलेगा. फाइनल पेमेंट के दौरान ग्राहक को 3 फीसदी GST का भुगतान करना होगा. इस तरह आपको कुल 1031.04 रुपये पेमेंट करना होगा. 

Paytm के जरिये जैसे ही आप सोना का भुगतान करेंगे. उसके बदले आपको एक पर्चेज रसीद मिलेगी. जरूरत पड़ने पर इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. फायदे की बात करें तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा. डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है. 

वहीं आप एक क्लिक में सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं. इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, तनिष्क और कल्याण ज्वेलर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं. जिसे आप घर तक डिलीवरी भी करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना होगा. पेटीएम के अलावा कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement