scorecardresearch
 

Corona की सबसे सस्ती दवा इस कंपनी ने की लॉन्च, ये है कीमत

भारत की फार्मास्युटिकल कंपनी Mankind Pharma कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल है.

Advertisement
X
कोरोना से लड़ने के लिए एक और दवा
कोरोना से लड़ने के लिए एक और दवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बार फिर तेजी से फैल रहा है देश में कोरोना
  • कोविड-19 को रोकने के लिए कोशिश जारी

भारत की फॉर्मास्युटिकल कंपनी Mankind Pharma कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल है.


इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है, मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के अध्यक्ष आरसी जुनैजा ने बताया है किे मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) के पूर्ण उपचार पर लगभग 1,400 रुपए खर्च आएगी. मोलनुपिराविर (Molnupiravir) ब्रांड इस हफ्ते बाजार में उतरने के लिए तैयार है.

Covid एंटीवायरल ड्रग का उपयोग 

कंपनी के मुताबिक मोलनुपिराविर 800 एमजी की डोज पांच दिन तक दिन में दो बार खाने का परामर्श दिया गया है. जबकि किसी भी मरीज के रोग निवारण के लिए 200 एमजी के 40 कैप्सूल खाने की जरूरत होती है. 

कई भारतीय फॉर्मास्युटिकल कंपनियां ओरल पिल बनाने की दौर में शामिल है. जिसमें प्रमुख टॉरेंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको, माइलान और हेटेरो है. फिलहाल इस दवा को कोविड-19 के एडल्ट मरीजों के उपचार के लिए इमरजेंसी में सीमित इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है.

Advertisement

इन देशों में मिल चुकी है मंजूरी

अमेरिका और यूके में मोलनुपिराविर को कोविड-19 के कम संक्रमित मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है, जिसको यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) और यूके मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने जारी किया है.

इसके साथ सिप्ला, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज भी मोल्‍नुपिराविर (Molnupiravir) कैप्सूल लॉन्च करेगी. जिसकी कीमत 2,000 रुपए से 3,000 रुपए के बीच हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement