scorecardresearch
 

अगले साल महंगा हो सकता है घर खरीदना, सुधर सकती है डिमांड

Housing Prices: संभावित घर खरीदार बड़े घर, बेहतर सुविधाओं और आकर्षक कीमतों से प्रभावित हो रहे हैं. ये सारे फैक्टर उन्हें सौदा तय करने के लिए आकर्षित करते रहेंगे. इस कारण 2022 में घरों की बिक्री का मोमेंटम बना रहेगा.

Advertisement
X
बढ़ सकते हैं घरों के दाम (फाइल फोटो)
बढ़ सकते हैं घरों के दाम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच फीसदी तक बढ़ सकते हैं घरों के दाम
  • ऑफिस स्पेस के रेंट में भी तेजी संभव

अगले साल घर खरीदना महंगा हो सकता है और हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में डिमांड में सुधार आ सकता है. नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) की एक ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जाहिर किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल कमर्शियल (Commercial Property) और रेसिडेंसिअल (Residential Property) दोनों प्रॉपर्टी के दाम बढ़ सकते हैं.

रियल एस्टेट के लिए स्थिरता ला सकता है 2022

Knight Frank India की '2022 आउटलुक रिपोर्ट' के अनुसार, इस साल हाउसिंग सेक्टर कोरोना के कारण उथल-पुथल से गुजरा है. रियल एस्टेट सेक्टर नोटबंदी (Demonetisation), जीएसटी (GST) और रेरा (RERA) के बाद संभलने का प्रयास कर रहा था, तभी महामारी आ गई. अगला साल कमर्शियल और रेसिडेंसिअल दोनों प्रॉपर्टी के लिए स्थिर साबित हो सकता है.

घरों के दाम में हो सकती है पांच फीसदी की तेजी

रिपोर्ट के अनुसार, संभावित घर खरीदार बड़े घर, बेहतर सुविधाओं और आकर्षक कीमतों से प्रभावित हो रहे हैं. ये सारे फैक्टर उन्हें सौदा तय करने के लिए आकर्षित करते रहेंगे. इस कारण 2022 में घरों की बिक्री का मोमेंटम बना रहेगा. इन कारणों से 2022 में घरों के दाम पांच फीसदी तक बढ़ सकते हैं.

Advertisement

सर्वे में लोगों ने जताया यह अनुमान

Knight Frank के Homebuyers Survey 2021 के अनुसार, 61 फीसदी लोगों को अगले 12 महीने के दौरान घरों के दाम बढ़ने का अनुमान है. दूसरी ओर डेवलपर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के सर्वे में 66 फीसदी लोगों ने कहा कि हाउसिंग यूनिट के दाम अगले छह महीने में बढ़ सकते हैं.

कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेंट में भी आ सकती है तेजी

कमर्शियल प्रॉपर्टी को लेकर आउटलुक में कहा गया है कि पिछले 18 महीने में टॉप5 आईटी कंपनियों की हायरिंग से अगल एक से दो साल में 11.67 मिलियन स्क्वेयर फीट ऑफिस स्पेस की डिमांड आ सकती है. को-वर्किंग सेक्टर को भी फायदा होने वाला है. अगले साल ऑफिस के रेंट या तो स्थिर रह सकते हैं या इनमें तेजी आ सकती है.

 

Advertisement
Advertisement