शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली का दौर जारी है. रूस-यूक्रेन में जंग के बीच कच्चे तेल के भाव में रोज उबाल आ रहा है. सोमवार को क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. जिसके शेयर बाजार का मूड और बिगड़ गया है.
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) ने टेक्निकल और डेरिवेटिव मापदंड (Derivatives parameters) के हिसाब कुछ स्टॉक्स चुने हैं. जिसमें अगले 3 से 6 महीने में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी का अनुमान है. आनंद राठी ने इन स्टॉक्स में Momentum को देखते हुए निवेश की सलाह दी है.
इस सूची में पहला नाम भारती एयरटेल का है.
Bharti Airtel (भारती एयरटेल)
Target- Rs 800
Stop Loss- Rs 570
Current Market Price- Rs 677.20
(इस स्टॉक ने अपने पिछले पैराबोलिक लाइन ब्रेकआउट जोन का रिटेस्ट किया है. डेली चार्ट पर यह अपने 200 DEMA और 200 DSMA से करीब पहुंच गया है, जो कि 650 के रुपये के आसपास है. ऐसे में इस स्टॉक में तेजी की संभावना है.)
.
Britannia (ब्रिटानिया)
Target - Rs 3,900
Stop Loss - Rs 2,740
Current Market Price - Rs 3,153.05
(ब्रोकरेज हाउस की मानें को ब्रिटानिया के स्टॉक में तेजी की संभावना है. फिलहाल यह स्टॉक अपने पिछले डिमांड जोन 3200-3100 के करीब पहुंच गया है.)
Eicher Motors
Target - Rs 2,800
Stop Loss - Rs 1,950
Current Market Price - Rs 2,263.40
(यह स्टॉक जनवरी-2021 से अब तक 2200 रुपये से 3000 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है. फिलहाल यह स्टॉक अपने लोअर लेवर पर है. यह स्टॉक वीकली चार्ट पर 200 EMA और 200 SMA पर प्लेसमेंट है.)
ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
Target - Rs 800
Stop Loss - Rs 570
Current Market Price - Rs 653.5
(वीकली चार्ट के हिसाब से शेयर के लिए 620 रुपये एक मजबूत डिमांड जोन है. यही नहीं, फिलहाल स्टॉक RSI के नीच है, जहां से बाइंग की संभावना है.)
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी)
Target - Rs 8,500
Stop Loss - Rs 6,070
Current Market Price - Rs 6,772.90
(टेक्निकल चार्ट को देखें तो संकेत मिलता है कि Maruti Suzuki का स्टॉक जनवरी-2021 से अब तक 9000 रुपये से 6500 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है. फिलहाल काफी दिनों से यह स्टॉक अपने निचले स्तर पर है. वीकली चार्ट के हिसाब से यह अब पिछले खरीदारी जोन में है.)