scorecardresearch
 

Airtel Q2 results: मुनाफे में 300 फीसदी का जोरदार उछाल, ARPU भी सुधरा

सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल आया है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटडा 13,189 करोड़ रुपये बढ़कर 13,810 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Advertisement
X
मुनाफे में भारी उछाल
मुनाफे में भारी उछाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सालाना आधार पर आय में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
  • सितंबर तिमाही में ARPU बढ़कर 153 रुपये पर पहुंचा

भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है. साथ ही ARPU में भी तेज उछाल आया है. 

Airtel Q2 results: दरअसल वित्त-वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में एयरटेल कंपनी का मुनाफा 1,134 करोड़ रुपये पर रहा, जो कि तिमाही आधार पर 300 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की गई है. चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये रहा था. 

वहीं सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल आया है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटडा 13,189 करोड़ रुपये बढ़कर 13,810 करोड़ रुपये पर आ गया है.

सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे
अगर आय की बात करें तो सितंबर तिमाही में ये आंकड़ा 28,326 करोड़ रुपये का रहा है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर सितंबर तिमाही में एयरटेल की आय में 5.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इससे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 26,853 करोड़ रुपये रही थी. 

Advertisement

वहीं सालाना आधार पर आय में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 25,060 करोड़ रुपये रही थी.

चालू वित्त-वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का Average revenue per user (ARPU) भी सुधरा है. पिछली तिमाही में कंपनी का ARPU 146 रुपये पर रहा था, जो अब बढ़कर 153 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल समान तिमाही में ARPU 143 रुपये पर रहा था. मंगलवार को एयरेटल का स्टॉक (Airtel Stock) 0.40 फीसदी बढ़कर 715 रुपये पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement