scorecardresearch
 

एयर एशिया 699 रुपये में कराएगी हवाई सफर

एयर एशिया इंडिया अब आपको मात्र 699 रुपये में एक तरफ की हवाई यात्रा कराएगा. कंपनी ने रविवार को एक प्रस्ताव जारी किया, जिसके मुताबिक आप पूरे एयर एशिया नेटवर्क में कहीं भी उड़ान भर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एयर एशिया इंडिया अब आपको मात्र 699 रुपये में एक तरफ की हवाई यात्रा कराएगा. कंपनी ने रविवार को एक प्रस्ताव जारी किया, जिसके मुताबिक आप पूरे एयर एशिया नेटवर्क में कहीं भी उड़ान भर सकते हैं. इसके लिए आपको 699 रुपये अदा करने होंगे. यह प्रस्ताव एक हफ्ते तक जारी रहेगा. 908 रुपये में जेट से कीजिए हवाई यात्रा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्रस्ताव क्वालालंपुर से मलेशिया आधारित मूल कंपनी की बड़ी बिक्री के रूप में जारी किया गया है, जिसमें इसके नेटवर्क पर तीन लाख प्रचार सीटों की व्यवस्था की गई है. अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए आपको 2,599 रुपये अदा करने होंगे जो एयर एशिया बरहद और थाई एयर एशिया द्वारा संचालित किया जाएगा.

वक्तव्य में कंपनी ने कहा कि एयर एशिया का 2,599 रुपयों वाला प्रस्ताव चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरू, तिरुचिरापल्ली और हैदराबाद से क्वालालंपुर के लिए भरने वाली उड़ानों पर मान्य होगा, इसे एयर एशिया बरहद और चेन्नई से बैंकाक द्वारा संचालित किया जाएगा, तथा थाई एयर एशिया द्वारा उड़ान भरी जाएगी.

कंपनी ने कहा कि अगले साल 10 जून से जनवरी 2016 की यात्रा अवधि के लिए टिकट रविवार रात से 16 नवंबर तक एयर एशिया की वेबसाइट से बुक किए जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement