scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सोमवार से खुलेगा सॉवरेन गोल्ड बांड, एक तोला 1,080 रुपये तक सस्ता!

RBI की Sovereign Gold Bond-SGB स्कीम
  • 1/7

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 2021-22 Sovereign Gold Bond (SGB) स्कीम की सीरीज-6 सोमवार से खुल रही है. इस बार इसके लिए प्रति ग्राम सोने का क्या प्राइस रखा गया है, जन्माष्टमी के मौके पर सोने में निवेश का ये एक अच्छा मौका है. जानें ये पिछली बार से कितना सस्ता है, कब तक इसमें निवेश किया जा सकता है, इससे जुड़ी ये पूरी जानकारी यहां आपको मिल जाएगी. (Photos : Getty)

30 अगस्त से 3 सितंबर तक करें निवेश
  • 2/7

RBI की 2021-22 सीरीज-6 Sovereign Gold Bond (SGB) स्कीम इस बार 30 अगस्त से 3 सितंबर तक 5 दिन के लिए खुल रही है.  जबकि इसके लिए बांड 7 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि SGB होता क्या है?

क्या है Sovereign Gold Bond स्कीम
  • 3/7

निवेश के लिए सोने की खपत और देश में इसके आयात को कम करने के लिए RBI ने नवंबर 2015 में Sovereign Gold Bond स्कीम शुरू की थी. RBI भारत सरकार की ओर से हर वित्त वर्ष में इसकी कई सीरीज जारी करती है. हर सीरीज के लिए उस समय के सोने के दाम के अनुरूप गोल्ड बांड का दाम तय किया जाता है. इस बार क्या है SGB का दाम

Advertisement
Sovereign Gold Bond 4,732 रुपये का
  • 4/7

RBI ने इस बार 2021-22 सीरीज-6 Sovereign Gold Bond के लिए 4,732 रुपये प्रति ग्राम का रेट तय किया है. अगर आप इस बांड को डिजिटल पेमेंट करके खरीदते हैं तो ये आपको 50 रुपये और सस्ता यानी 4,682 रुपये प्रति ग्राम का पड़ेगा. 

SGB में निवेश से प्रति तोला बचेंगे 1,080 तक
  • 5/7

इसी महीने 9 से 13 अगस्त के बीच RBI ने सीरीज-5 के Sovereign Gold Bond जारी किए थे. तब बांड का दाम  4,790 रुपये प्रति ग्राम था. इस तरह इस बार गोल्ड बांड का दाम 58 रुपये प्रति ग्राम कम है. ऐसे में अगर आप 10 ग्राम का गोल्ड बांड खरीदते हैं तो आपके 580 रुपये बचेंगे, जबकि डिजिटल पेमेंट से खरीदने पर आपको 1 तोला सोना 1,080 रुपये कम का पड़ेगा.

कितना खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond
  • 6/7

कोई व्यक्ति एक बार में 1 ग्राम से शुरू करके कुल 4 किलोग्राम तक के मूल्य के बराबर Sovereign Gold Bond खरीद सकता है. हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए भी ये लिमिट 4 किलोग्राम है, जबकि ट्रस्ट इत्यादि के लिए 20 किलोग्राम है. क्या आप जानते हैं कि Sovereign Gold Bond पर रिटर्न कैसे मिलता है?

Sovereign Gold Bond पर रिटर्न
  • 7/7

Sovereign Gold Bond का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है. जबकि 5 साल का लॉक-इन पीरियड है. अगर आपको उससे पहले इसे भुनाना है तो आप इसे स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं. इस बांड पर आपको 2.5% का ब्याज मिलता है साथ में बांड भुनाने के वक्त जो सोने का मूल्य होता है उसके हिसाब से इसका दाम मिलता है.

Advertisement
Advertisement