भारत में सोना हर आम और खास को काफी पसंद है. हर घर में कुछ न कुछ गोल्ड किसी रूप में रखा मिल जाता है. एक सर्वे के अनुसार भारत के घरों और ट्रस्ट में 24 से 25 हजार टन सोना पड़ा हुआ है. लेकिन विडंबना यह है कि लोगों के घरों में वर्षों तक गोल्ड ऐसे ही पड़ा रहता है और इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता. लोग उसे देख-देख कर खुश होते रहते हैं. इसलिए सरकार घरों, मंदिरों आदि में पड़े ऐसे ही सोने पर लोगों को फायदा देने के लिए गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम (Gold Monetisation Scheme) चला रही है. गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (GMS) के तहत आप घर में रखे सोने पर कुछ इनकम कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत घर में रखा सोना बैंक में जमा कर सकते हैं. इस पर आपको गोल्ड की सालाना वैल्यू पर 2.25 से 2.5 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलता है. देखें वीडियो.