scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक साल में तीन गुना हुआ पैसा, इस आईटी शेयर ने तो कमाल कर दिया!

शेयर बाजार में पिछले एक साल में कई शेयर मल्टीबैगर
  • 1/7

शेयर बाजार में पिछले एक साल में कई शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं और उन्होंने अपने रिटर्न से चौंका दिया है. ऐसा ही एक शेयर है आईटी कंपनी Mindtree लिमिटेड इंडिया का जिसने एक साल में निवेशकों का धन करीब तीन गुना कर दिया है. (फाइल फोटो)

दो सत्र में 10 फीसदी तक बढ़ चुका है
  • 2/7

बुधवार 18 अगस्त को यह शेयर बीएसई पर 7 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई 3,243 पर पहुंच गया. यह पिछले कई दिनों से बढ़ रहा है और लगातार दो सत्र में 10 फीसदी तक बढ़ चुका है. (फाइल फोटो)

178  फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
  • 3/7

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं, इसकी वजह से इसके शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस लार्जकैप शेयर ने पिछले 12 महीने यानी एक साल में अपने शेयरधारकों को 178 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में Mindtree लिमिटेड का शेयर 1,166.5 रुपये से बढ़कर 3,243 तक पहुंच गया है. (फाइल फोटो)

Advertisement
खूब बढ़ा पैसा
  • 4/7

यानी अगर पिछले साल किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसका पैसा 2.78 लाख रुपये के करीब हो गया होगा. इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स ने पिछले एक साल में महज 44 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एनएसई निफ्टी ने एक साल में 45.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. (फाइल फोटो)

कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा
  • 5/7

इस बढ़त के साथ ही शेयर बाजार में कंपनी का मार्केट कैप 52,650.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी को जून 2021 की तिमाही में 343.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है. एक साल पहले यानी जून 2020 की तिमाही में कंपनी को 213 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. (फाइल फोटो)

कंपनी की संचालन से आय 20 फीसदी बढ़ी
  • 6/7

जून 2021 की तिमाही के दौरान कंपनी की संचालन से आय 20 फीसदी बढ़कर 2,291.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जून 2020 में यह 1,908.80 करोड़ रुपये थी. जून 2021 में कंपनी की प्रति शेयर आय 20.85 रुपये की रही, जबकि जून 2020 में यह 12.94 रुपये थी. MarketsMojo के अनुसार कंपनी ने पिछली पांच तिमाहियों से लगातार पॉजिटिव रिजल्ट दिखाया है, यानी कंपनी मुनाफे में रही है. इसका वैल्युएशन भी अच्छा चल रहा है. (फाइल फोटो)

लार्सन ऐंड टूब्रो ग्रुप के स्वामित्व वाली आईटी कंपनी
  • 7/7

Mindtree लार्सन ऐंड टूब्रो ग्रुप के स्वामित्व वाली आईटी कंपनी है. इसके दुनिया भर में करीब 2,000 क्लाइंट हैं. माइंडट्री के पास बड़ी संख्या में ट्रैवल क्लाइंट भी हैं, खासकर लेजर ट्रैवल से जुड़े. इसका मतलब यह है कि आगे जब बिजनेस ट्रैवल में तेजी आएगी तो कंपनी को और फायदा हो सकता है. (फाइल फोटो) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

Advertisement
Advertisement