scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

'हर घर लखपति योजना...' SBI की कमाल की योजना, कम निवेश में मोटा मुनाफा!

हर घर लखपत‍ि योजना
  • 1/6

SBI ने अपने कस्टमर्स को कस्टमाइज्ड रिकरिंग डिपॉजिट प्रोडक्ट देने के लिए इस योजना को शुरू किया है. इस स्कीम से हमारे कस्टमर्स हर महीने छोटी-छोटी बचत जमा करके अपने अकाउंट में ₹1 लाख या उससे ज्‍यादा जमा कर करके लखपति बन सकते हैं. 
 

हर महीने जमा कर सकते हैं छोटा अमाउंट
  • 2/6

इस योजना के तहत आप मंथली जमा राशि और मैच्‍योरिटी पीरियड चुन सकते हैं. फिर आप धीरे-धीरे जमा करके लाखों रुपये बना सकते हैं. यह अकाउंट सामान्य ग्राहक, वरिष्ठ नागरिक और नाबालिगों (जो 10 साल या अधिक आयु हों) द्वारा भी खोला जा सकता है. 

कितना मिलेगा ब्‍याज
  • 3/6

इस योजना के तहत टेन्‍योर 3 से 10 साल का होता है और ब्‍याज दर की बात करें तो यह सालाना 6.50%–6.75% दिया जाता है. 

Advertisement
कितना होगा प्रॉफिट
  • 4/6

अगर आप हर महीने 591 रुपये जमा करते हैं और अवधि पूरी करते हैं, तो अंत में ₹1 लाख या उससे अधिक राशि मिल सकती है. अगर 6 लगातार किस्‍त जमा नहीं है तो अकाउंट अपने आप ही बंद कर दिया जाता है. 

कौन ले सकता है ये स्‍कीम
  • 5/6

यह योजना उन लोगों के लिए खास है, जो नियमित छोटा-छोटा अमाउंट निवेश करना चाहते हैं और रिस्‍क से बचना चाहते हैं. परिवार में बच्चों, युवाओं या बुज़ुर्गों सबसे के लिए यह योजना खास है.  

इन लोगों के लिए खास है ये स्‍कीम
  • 6/6

यह योजना उन लोगों के लिए भी अच्‍छी है, जिनकी मंथली इनकम हो, लेकिन वे बिना रिस्‍क धीरे-धीरे एक निश्चित राशि जमा करना चाहते हों. 

Advertisement
Advertisement