scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सिर्फ 210 रुपये का निवेश... हर महीने मिलेगी ₹5000 की पेंशन, कमाल है ये स्‍कीम!

कब  शुरू की गई थी ये योजना
  • 1/6

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों को रिटायरमेंट के बाद जीवन भर पेंशन प्रदान करना है. यह योजना 9 मई 2015 को शुरू की गई थी और यह योजना पेंशन की गारंटी देती है. 

कौन कर सकता है अप्‍लाई
  • 2/6

इस योजना के तहत मामूली निवेश करना होता है, जिसमें आप 18 से 40 वर्ष के बीच कभी भी आवेदन कर सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1,000 से ₹5,000 प्रति माह तक पेंशन की गारंटी दी जाती है. 

कब-कब कर सकते हैं निवेश
  • 3/6

अटल पेंशन योजना में योगदान उम्र के हिसाब से निर्भर करती है. मासिक, त्रैमासिक या छमाही आधार पर आ इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. पेंशनधारक की मृत्यु के बाद उस पेंशन राशि का लाभ जीवित जीवन साथी को मिलता है और दोनों के बाद नामांकित को अंशदान वापस मिल जाता है. 

Advertisement
टैक्‍स छूट का भी लाभ
  • 4/6

इस योजना के तहत टैक्‍स लाभ भी दिया जाता है. आयकर अधिनियम की धारा 80CCD के अंतर्गत टैक्स कटौती का लाभ मिलता है. 

कितना देना होगा योगदान
  • 5/6

18 वर्ष की उम्र में ₹1,000 पेंशन के लिए लगभग ₹42 मासिक योगदान, ₹5,000 पेंशन के लिए लगभग ₹210 तक योगदान दे सकते हैं.

40 की उम्र में कितना निवेश
  • 6/6

अगर आप 40 वर्ष की उम्र में इस योजना में आवेदन करते हैं तो ₹1,000 पेंशन के लिए ₹291 मासिक, ₹5,000 पेंशन के लिए ₹1,454 मासिक योगदान देना होगा. 

Advertisement
Advertisement