scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी, सरकारी नौकरियां घटीं, केन्द्र-राज्य की भर्तियां आईं 3 साल के निचले स्तर पर!

कोरोना का दिख रहा असर
  • 1/5

कोरोना संकट का अर्थव्यवस्था पर असर साफ दिखने लगा है. इसे सरकारी नौकरियों में आई कमी के तौर भी देखा जा सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 में केन्द्र और अलग-अलग राज्यों द्वारा की जाने वाली भर्तियां 3 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं. (Photo : Getty Images)

इतने प्रतिशत घटी केन्द्र-राज्य की भर्तियां
  • 2/5

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक अगर केन्द्र सरकार की ओर से की जाने वाली भर्तियों की बात की जाए तो 2020-21 में इनमें 27 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं राज्य सरकारों की भर्तियों में इस दौरान 21% की कमी आई है.
(Photo : Getty Images)
 

सरकार ने दी बस इतनी नौकरियां
  • 3/5

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार ने सिर्फ 87,243 लोगों को नौकरी दी, जबकि 2019-20 में केन्द्र सरकार ने, 1,19,000 नौकरियां दी थीं. इसी तरह राज्य सरकारों ने इस दौरान 3,89,052 भर्तिंयां की जो संख्या में 2019-20 में की गई भर्तियों से 1,07,000 कम है. यह सरकारी भर्तियों का पिछले 3 साल का सबसे निचला स्तर है.
(Photo : Getty Images)
 

Advertisement
NPS के डेटा से आया सामने
  • 4/5

Mint ने New Pension System (NPS) के payroll आंकड़ों के आधार पर ये रिपोर्ट की है. शुरुआत में NPS सिर्फ केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था, बाद में इसे सभी राज्य सरकारों ने अपनाया और अब देश का कोई भी नागरिक स्वेच्छा से इस स्कीम का लाभ उठा सकता है.
(Photo : Getty Images)

तेजी बढ़ रही देश में बेरोजगारी
  • 5/5

थिंकटैंक सेंटर फॉर मॉनिटिरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) का कहना है कि देश की बेरोज़गारी तेजी से बढ़ रही है. देश में बेरोज़गारी दर 16 मई को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 14.45% पर पहुंच गई, जबकि इससे पहले 9 मई को समाप्त सप्ताह में ये 8.67% थी.
(Photo : Getty Images)

Advertisement
Advertisement