scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

EPFO Rule Change: UPI से निकलेगा PF का पैसा, सरकार का अपडेट, जानिए कब और कितना?

अब यूपीआई से पीएफ के पैसे की निकासी
  • 1/6

भारतीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की ओर से पीएफ निकासी (PF Withdrawal) के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक, अब ईपीएफओ मेंबर्स यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के जरिए खाते का पैसा निकाल सकेंगे. उन्होंने पीएफ अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के प्रोसेस और लिमिट के बारे में भी बताया है. 

8 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुविधा 
  • 2/6

8 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुविधा 
EPFO जुड़े सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार अब UPI के जरिए EPF अकाउंट में जमा पैसे निकालने की सुविधा देने जा रही है. इस सुविधा से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े करीब 8 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को लाभ होगा और बिना किसी दस्तावेजी झंझट से वे आसानी से UPI App के जरिए अपनी रकम को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे. 

UPI लिंक से सेविंग खाते में जाएगा पैसा 
  • 3/6

UPI लिंक से सेविंग खाते में जाएगा पैसा 
सूत्रों के मुताबिक, EPFO ने साफ किया है कि PF Account को पहले यूपीआई से लिंक करना होगा, जिस बैंक अकाउंट में पहले से ही आधार लिंक होगा. इसके बाद पीएफ खाते में जमा पैसा पहले UPI के जरिये अपने लिंक किए गए सेविंग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा, जिसे बाद में डेबिट कार्ड या बैंक एटीएम के जरिए आसानी से निकाला और खर्च किया जा सकेगा. 

Advertisement
श्रम मंत्रालय लॉन्च करेगा App
  • 4/6

श्रम मंत्रालय लॉन्च करेगा App
ईपीएफओ मेंबर्स को यूपीआई से पीएफ की निकासी की सुविधा देने के लिए श्रम मंत्रालय एक एप्लीकेशन भी लॉन्च करने जा रहा है. इसमें भी UPI के जरिए PF का पैसा अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा EPFO की वेबसाइट पर मेंबर पोर्टल में भी UPI से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. 

कब शुरू होगी UPI से निकासी? 
  • 5/6

कब शुरू होगी UPI से निकासी? 
अब बताते हैं कि कब से ईपीएफओ मेंबर्स को यूपीआई से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलनी शुरू होने वाली है. तो इस संबंध में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चरण में ही ये सुविधा दी जा सकती है. जिसके तहत यूपीआई को PF Account से लिंक करते ही अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने की सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी. 

PF खाते से कितना पैसा निकाल सकेंगे? 
  • 6/6

PF खाते से कितना पैसा निकाल सकेंगे? 
क्या यूपीआई के जरिए पीएफ निकासी में खाते में जमा पूरा पैसा निकाल सकेंगे? इसके लेकर भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है, नियमानुसार 75% पीएफ अकाउंट का पैसा बिना किसी दस्तावेज के इस नई सुविधा के जरिए निकाला जा सकेगा. हालांकि, प्रतिमाह और प्रतिदिन ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करने पर विचार-विमर्श चल रहा है.

Advertisement
Advertisement