scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

धनतेरस पर घर बैठे करें सोने में निवेश, कई बेहतर विकल्प मौजूद

घर बैठे सोने में निवेश कर सकते हैं
  • 1/10

धनतेरस के दिन बहुत से लोग गोल्ड में निवेश करते हैं. ज्यादातर लोग बाजार में जाकर किसी ज्वैलर के यहां से फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं. लेकिन ऐसे कई विकल्प मौजूद है जिसके द्वारा आप घर बैठे सोने में निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 
 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की नई सीरीज
  • 2/10

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड:

सरकार ने दिवाली को देखते हुए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की नई सीरीज जारी की है. यह एक तरह का पेपर गोल्ड या डिजिटल गोल्ड होता है जिसमें आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता कि आप किस रेट पर सोने की कितनी मात्रा में निवेश कर रहे हैं.

सरकार की पूरी गारंटी
  • 3/10

यह बॉन्ड सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं और इन पर सरकार की पूरी गारंटी होती है. इन बॉन्ड की परिपक्वता अवधि 8 साल की होती है, लेकिन आप 5 साल के बाद इसमें से कभी भी पैसा बाहर निकाल सकते हैं. 

Advertisement
गोल्ड बॉन्ड में निवेश
  • 4/10

आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंकों की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. 

डिस्काउंट भी मिल सकता है
  • 5/10

नई सीरीज के तहत आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 5,177 रुपये प्रति ग्राम यानी 5,1770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निवेश कर सकते हैं. यही नहीं यदि आप ऑनलाइन निवेश करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिल सकता है.

गोल्ड ईटीएफ में ​निवेश कर सकते हैं
  • 6/10

गोल्ड ईटीएफ:

अगर आपको गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना महंगा लग रहा है तो आप ऑनलाइन गोल्ड ईटीएफ में ​निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. गोल्ड ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में निवेश करने का फायदा यह है कि आप इनकी बड़ी आसानी से ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर सकते हैं. 

एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीद-फरोख्त
  • 7/10

गोल्ड ETF एक इन्वेस्टमेंट फंड होता है जिसकी शेयर बाजार में एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीद-फरोख्त होती है. इलेट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से ये सुरक्षित होते हैं. यह फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा लिक्विड होता है, यानी इसकी खरीद-फरोख्त आसान होती है. 

प्योरिटी की चिंता नहीं
  • 8/10

इसमें कम से कम मात्रा में आप सोने में निवेश कर सकते हैं और मेकिंग चार्ज जैसा नुकसान नहीं होता. इसमें आपको प्योरिटी को लेकर भी किसी तरह की चिंता नहीं होती. 

गोल्ड फंड एक तरह के म्यूचुअल फंड होते हैं
  • 9/10

गोल्ड म्यूचुअल फंड:

गोल्ड फंड एक तरह के म्यूचुअल फंड होते हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वर्ण भंडारों में निवेश करते हैं. इसके द्वारा भी आप घर में फिजिकल गोल्ड रखने की झंझट से बचते हुए सोने में निवेश कर सकते हैं.

Advertisement
ऑनलाइन खरीद सकते हैं
  • 10/10

ऐसे ज्यादातर फंड गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं. इसकी भी खरीद-फरोख्त आसान होती है. आप किसी बैंक में, किसी इनवेस्टमेंट एजेंट के पास जाकर या किसी म्यूचुअल फंड की वेबसाइट से ऑनलाइन इसकी खरीद कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement