scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

अब नहीं मिलतीं Aadhaar से जुड़ी ये दो सेवाएं, जानें क्या है विकल्प

UIDAI ने दो तरह की अपडेट सेवाओं को बंद कर दिया
  • 1/6

आधार कार्ड (Aadhaar card) अब देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है. आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र जैसी कई तरह की जरूरतों के लिए किया जाता है. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ऐसी कई सेवाएं देता है जिससे लोग आधार कार्ड के ब्योरे को अपडेट कर सकते हैं. ज्यादातर अपडेट अब  UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ही हो जाते हैं. लेकिन UIDAI ने दो तरह की अपडेट सेवाओं को बंद कर दिया है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. (फाइल फोटो)

रीप्रिंट सेवा को बंद कर दिया
  • 2/6

आधार कार्ड रीप्रिंट: UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar card) रीप्रिंट सेवा को बंद कर दिया है. UIDAI ने कहा है कि ऑर्डर आधार रीप्रिंट सर्विस को बंद कर दिया गया है. इसकी जगह आप ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं. यही नहीं, आप अपने e-Aadhaar का प्रिंट लेकर उसे फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में भी रख सकते हैं. (फाइल फोटो)

आधार PVC कार्ड डाउनलोडउ कर सकते हैं
  • 3/6

इसका मतलब यह है कि अब अगर आधार कार्ड गायब होता है या उसमें कोई अपडेट होता है तो उसे सेंटर जाकर रीप्रिंट कराने की जगह कार्डधारक आधार कार्ड के नए वर्जन को डाउनलोड कर सकता है जिसे आधार PVC कार्ड कहते हैं और जिसे पर्स में रखकर कैरी करना आसान होता है. इसमें कई तरह की सिक्योरिटी फीचर्स भी होती हैं. UIDAI ने कहा है कि Aadhaar PVC कार्ड को वेबसाइट से ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये का पेमेंट करना होगा. (फाइल फोटो)

Advertisement
एड्रेस पर एक लेटर भेजने की सुविधा थी
  • 4/6

आधार एड्रेस वैलिडेशन लेटर: पहले लोगों के पते के वेरिफिकेशन के लिए उनके एड्रेस पर एक लेटर भेजने की सुविधा थी. अगर कोई अपने एड्रेस में बदलाव कर रहा है तो UIDAI उनके नए पते पर उनके नाम से एक लेटर भेजकर इस पते की पुष्टि करता था. जिन लोगों के खुद के नाम पर कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है वे एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter) के जरिए पता अपडेट करा सकते थे. (फाइल फोटो)

खुद ही अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं
  • 5/6

लेकिन इस सर्विस को भी UIDAI ने बंद कर दिया है. अब लोग खुद ही अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा. यहां आप 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करेंगे और अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालेंगे. (फाइल फोटो)

आधार कार्ड एड्रेस के डिटेल को बदल सकते हैं
  • 6/6

 इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी हासिल होगा जिसको वेरिफाई करने के बाद आप अपने आधार कार्ड एड्रेस के डिटेल को आसानी से बदल सकते हैं. लेकिन यह बात ध्यान रहे कि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके Aadhaar नंबर से जरूर रजिस्टर्ड या​ लिंक्ड होना चाहिए. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement