scorecardresearch
 

YES Bank: क्या करें ईएमआई-सैलरी एकाउंट वाले? कैसे निकलेगी बड़ी रकम?

यस बैंक के ग्राहकों में काफी घबराहट है. बैंक के एटीएम के बाहर कतारें दिख रही हैं. रिजर्व बैंक ने निकासी की 50 हजार रुपये की सीमा तय कर दी है. ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठते हैं कि ईएमआई वाले क्या करें या सैलरी एकाउंट वाले क्या करें?

Advertisement
X
यस बैंक में संकट से ग्राहक परेशान (फोटो: चंद्रदीप कुमार)
यस बैंक में संकट से ग्राहक परेशान (फोटो: चंद्रदीप कुमार)

  • यस बैंक में संकट से ग्राहकों में घबराहट
  • एटीएम के बाहर लग रही ग्राहकों की कतारें
  • निकासी 50 हजार रुपये तक ही हो सकती है
  • ग्राहकों को कई तरह की समस्याएं होने वाली हैं

रिजर्व बैंक ने यस बैंक खातों से निकासी सीमा सिर्फ 50 हजार रुपये कर दी है. इसके बाद यस बैंक के ग्राहकों में काफी घबराहट है. बैंक के एटीएम के बाहर कतारें दिख रही हैं और कई एटीएम में तो पैसा ही नहीं निकल रहा. ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठते हैं कि ईएमआई वाले क्या करें या सैलरी एकाउंट वाले क्या करें? आइए जानते हैं इन सवालों का जवाब.

रिजर्व बैंक ने एक महीने के लिए तय किया है कि यस बैंक के खातों से सिर्फ 50 हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकेगी. यह सेविंग, डिपॉजिट और करेंट एकाउंट सभी को मिलाकर है. इसका मतलब यह है कि आपके कितने भी एकाउंट हों, आप एक महीने की इस सीमा में 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते.

Advertisement

रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है और जल्दी ही बैंक की समस्या दूर करने के अन्य उपाय किए जाएंगे. पीएमसी की तरह आगे यस बैंक से भी निकासी की सीमा को बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान आपके जमा पैसे पर ब्याज जुड़ता रहेगा.

ये भी पढ़ें: Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे ग्राहक

किन मामलों में है छूट

रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार सिर्फ कुछ विशेष जरूरत वाले मामलों में ही इससे छूट दी जा सकती है. लेकिन ऐसे खास मामलों में भी पैसा 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम नहीं मिल सकती. ऐसा कौन से मामला खास है इसका निर्धारण 'सक्षम प्राध‍िकारी' द्वारा किया जाएगा. ये विशेष छूट इस प्रकार हैं-

1.खाता धारक या उस पर निर्भर लोगों का चिकित्सा उपचार

2.खाताधारक या उसके निर्भर की उच्च श‍िक्षा की जरूरत के लिए रकम

3. शादी के लिए होने वाला खर्च

4. अचानक आने वाली कोई आपात जरूरत

ये भी पढ़ें: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद यस बैंक के ATM में आधी रात को मची मारामारी, पुलिस अलर्ट

ईएमआई वाले क्या करें

आप यदि यस बैंक के खातों से अपना कोई ईएमआई चुका रहे हैं, तो ईएमआई हासिल करने वाले बैंक या हाउसिंग कंपनी से बात करें और इस पर कुछ समय की राहत देने या किसी और बैंक में ईएमआई ट्रांसफर के लिए बात करें.

Advertisement

सैलरी अकाउंट वाले क्या करें

आपकी सैलरी यदि यस बैंक के खाते में आती है तो फिलहाल अपनी जरूरतों के लिए किसी और बैंक खाते से पैसा निकालें या कहीं और से आकस्मिक फंड की व्यवस्था करें.

नेट बैंकिंग में हो सकती है समस्या

यस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने में तो समस्या है ही, कुछ समय के लिए इसका नेट बैंकिंग भी डिस्टर्व रह सकता है, क्योंकि अचानक बहुत से ग्राहक नेट बैंकिंग के लिए टूट पड़ेंगे. आप कुछ समय के बाद नेट बैंकिंग चलाने की कोश‍िश करें.

Advertisement
Advertisement