भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट' ने एक नए फीचर से फेसबुक को पछाड़ दिया है. इस साइट ने अपने यूजर्स को न्यूज वीडियो सर्च करने की सुविधा दी है. मतलब यूजर्स वीडियो के जरिए खुद को समाचारों से अपडेट रख सकते हैं.
वर्ल्डफ्लोट के फीचर 'वाच वीडियो' से वर्ल्डफ्लोट के यूजर्स अब पूरे विश्व के समाचार, दूसरी घटनाओं एवं मनोरंजन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
वेबसाइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' के संस्थापक पुष्कर माहटा ने बताया कि दिसंबर तक वर्ल्डफ्लोट की कीमत 6,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी, और उन्होंने वीडियो सर्च की नई सुविधा शुरू होने के बाद नेटवर्किंग साइट के उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से इजाफा होने का पूरा भरोसा भी जताया.
माहटा ने कहा, 'वीडियो सर्च की सुविधा से युक्त वल्र्डफ्लोट का नया सर्च इंजन भारत में अपनी तरह का एकदम अलहदा सर्च इंजन होगा. सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की सुविधा प्रदान करने वाली देश में कोई दूसरी साइट नहीं है. यह सर्च इंजन अपने उपयोगकर्ताओं को स्वचालित विधि से पूरी दुनिया के स्रोतों से समाचार उपलब्ध कराएगी.'
माहटा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने हाल ही में अपने तीन करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल और याहू की तरह खबरें, सूचनाएं एवं तस्वीरें सर्च करने की सुविधा शुरू की. ऐसा करने वाली वर्ल्डफ्लोट विश्व की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बनी. समाचार एवं तस्वीरें सर्च की सुविधा वाले इस वर्ग में ही वर्ल्डफ्लोट ने समाचार वीडियो सर्च करने की सुविधा भी शुरू की है.
माहटा के अनुसार, वर्ल्डफ्लोट भारत में फेसबुक के बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक जहां अपने उपयोगकर्ताओं को समाचारों के सीधे प्रसारण की सुविधा प्रदान नहीं करता, वहीं वर्ल्डफ्लोट अपने उपयोगकर्ताओं को फेसबुक के समान सोशल नेटवर्किंग की सुविधा, गूगल एवं याहू के समान सर्च इंजन की सुविधा और अब समाचारों के सीधे प्रसारण की सुविधा प्रदान कर इंटरनेट पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करने की ओर अग्रसर है.
भारतीय नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले वर्ष जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट का दावा है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इनमें से ज्यादातर उपयोगकर्ता भारत में ही हैं.