भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने देश से गरीबी हटाने का उपाय सुझाया है. सितंबर महीने में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले राजन ने कहा कि गरीबी से निपटने के लिए प्रति व्यक्ति आय 6000 डॉलर (4 लाख रुपये) करनी होगी.
राजन ने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय 1500 डॉलर है. सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय 50 हजार डॉलर है. अभी हमें बहुत कुछ करना है. हर आंख से आंसू पोंछने के लिए हम अभी भी एक अपेक्षाकृत गरीब अर्थव्यवस्था हैं. हर कोई 6-7 हजार डॉलर के पास मिडिल इनकम चाहता है, जिससे तार्किक विवरण से गरीबी से निपटा जा सकता है.
जरूर पढ़ें: मेरे पास पहले से काफी बारूद फैला है: राजन
राजन ने कहा कि अभी सारे मुद्दे महंगाई रोकने और बैलेंस शीट को ठीक करने में लगे हुए हैं. आरबीआई गवर्नर ने जीडीपी ग्रोथ रेट पर कहा कि कई लोगों को लगता है कि हमने अपनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को कम आंका है. लोगों को लगता है कि देश में में मध्यम और लघु उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है. ये भी बातें हो रही हैं कि हमने बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़े पेश किए.