बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन की नीतियां सही नहीं हैं.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है आरबीआई गवर्नर की नीतियां हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं हैं. उन्हें वापस शिकागो भेज दिया जाना चाहिए.'
Mujhe lagta hai RBI Governor hamare desh ke liye anukool nahin hain: Subramanian Swamy,BJP. pic.twitter.com/zsSGFRvTZ0
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
'जितना जल्दी छुट्टी करो, अच्छा होगा'
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश हित में नजर नहीं आतीं. रघुराम राजन से देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'इससे बेरोजगारी बढ़ गई है. उसको जितना जल्दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो, भेजना चाहिए.'
Issey berozgaari badh gayi hai, usko jitna jaldi chutti karke Chicago bhej sakte ho, bhejna chahiye: Subramanian Swamy, BJP on RBI Governor
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
'देश पर बुरा असर पड़ा'
बीजेपी नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी को देश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने मुद्रास्फीति के नाम पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जिसका बुरा असर देश पर पड़ा.
The way he has raised interest rates saying that inflation will be curbed, the country has suffered because of this: Subramanian Swamy, BJP.
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016