scorecardresearch
 

फ्लाइट में मोबाइल यूज करने की रूपरेखा तैयार करेगी सरकार, अगले हफ्ते बैठक

दूरसंचार आयोग ने एक मई को उड़ान के दौरान कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को अनुमति दी थी. यह फैसला यात्रियों को भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान के दौरान कॉल और इंटरनेट सेवा का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उड़ान के दौरान मोबाइल फोन पर इंटरनेट और कॉल सेवाओं की शुरुआत करने के लिए रूपरेखा और दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे. इसकी खातिर दूरसंचार विभाग और नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारी अगले हफ्ते बैठक करेंगे. दूरसंचार विभाग की एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

दूरसंचार आयोग ने एक मई को उड़ान के दौरान कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को अनुमति दी थी. यह फैसला यात्रियों को भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान के दौरान कॉल और इंटरनेट सेवा का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने कहा कि हम इस मुद्दे पर नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सोमवार (14 मई ) या मंगलवार (15 मई ) को बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां आगामी बैठक का हिस्सा हो भी सकती हैं और नहीं भी. इससे पहले सुंदरराजन ने उम्मीद जताई थी यह सुविधा अगले 3 से 4 महीने में शुरू हो जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement