scorecardresearch
 

अनिल अंबानी की R-com, सिस्तेमा के भारतीय दूरसंचार कारोबार को टेकओवर करेगी

अरबपति कारोबारी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने बताया कि वह रूस के दूरसंचार समूह सिस्तेमा के एमटीएस ब्रांड के तहत चलने वाले भारतीय मोबाइल टेलीफोनी उद्यम को टेकओवर करेगी.

Advertisement
X
file image
file image

अरबपति कारोबारी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने बताया कि वह रूस के दूरसंचार समूह सिस्तेमा के एमटीएस ब्रांड के तहत चलने वाले भारतीय मोबाइल टेलीफोनी उद्यम को टेकओवर करेगी.

आरकॉम में SSTL की 10% हिस्सेदारी
वित्तीय ब्योरे का खुलासा किए बगैर आरकॉम ने कहा कि इस सौदे के बाद सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) के पास आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

किस्तों का भुगतान आरकॉम करेगी
इसके अलावा आरकॉम एसएसटीएल स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को चुकाई जाने वाली किस्तों के भुगतान की भी जिम्मेदारी लेगी जो अगले 10 साल में 392 करोड़ रुपये होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा ‘आरकॉम करीब 90 लाख कस्टमर्स को टेकओवर करेगी और उसे इस सौदे की वजह से तकरीबन 1,500 करोड़ रुपये की सालाना आय प्राप्त होगी.’

4जी सेवाओं का दायरा बढ़ेगा
इसके अलावा आरकॉम एसएसटीएल के सबसे बेशकीमती 800-850 मेगाहर्ट्ज बैंक स्पेक्ट्रम को टेकओवर करेगी जो 4जी एलटीई सेवाओं के लिए सबसे उपयुक्त है जो उसके अपने राष्ट्रीय परिचालन के लिए पूरक होगा.

Advertisement

8 सर्कल के स्पेक्ट्रम की वैलेडिटी बढ़ेगी
इससे आठ महत्वपूर्ण सर्कल (दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, उत्तरप्रदेश- पश्चिम और पश्चिम बंगाल) में 2021 से 2033 तक 12 साल की अवधि के लिए 800-850 मेगाहर्ट्ज बैंड में आरकॉम के स्पेक्ट्रम की वैलि‍डिटी बढ़ेगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement