अमेरिका के 16 प्रमुख उद्योग संगठनों ने भारत की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है.
यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जबकि इसी महीने दिल्ली में भारत-अमेरिका रणनीति संवाद होना है. इस पत्र में भारत की आर्थिक नीतियों को विदेशी कंपनियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताया गया है.
पत्र में इस बारे में कतिपय प्रशासनिक व अदालती व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया गया है. पत्र की प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई गई है.