अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक मंदी ने देश में निजी क्षेत्र को कमजोर किया है और केवल सरकार ही अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकती है.
बराक ओबामा ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज का उद्देश्य देश में चालीस लाख लोगों को रोजगार देना या उनकी नौकरियां बचाना है.
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में बराक ओबामा ने कहा कि केवल करों में कटौती पर्याप्त नहीं. देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है.
ओबामा ने कहा कि वैश्विक महामंदी के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रही है. देश में छत्तीस लाख लोगों के रोजगार छिन गये हैं.
ओबामा ने कहा कि अर्थिक प्रोत्साहन पैकेज काफी व्यापक और सुदृढ़ होना चाहिए ताकि आर्थिक संकट से गंभीरता से निपटा जा सके.
ओबामा ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज का मुख्य लक्ष्य अगले तीन साल में वैकल्पिक ऊर्जा का उत्पादन दोगुना करना है.