scorecardresearch
 

आप तो बस कार खरीदिए, EMI भरेगी एड कंपनी

पुणे की एक एडवर्टाइजिंग कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी ईएमआई भरने में आर्थिक मदद करने की पेशकश की है. इसके लिए ग्राहक को अपनी कार में विज्ञापन लगाने की छूट देने पर राजी होना होगा.

Advertisement
X

पुणे की एक एडवर्टाइजिंग कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी ईएमआई भरने में आर्थिक मदद करने की पेशकश की है. इसके लिए ग्राहक को अपनी कार में विज्ञापन लगाने की छूट देने पर राजी होना होगा.

इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह पहले 3 साल तक कार की ईएमआई भरेगी, जबकि कार मालिक को बाकी दो सालों की ईएमआई भरनी होगी और साथ ही उसे कार खरीदते समय 25 फीसदी एकमुश्त भुगतान करना होगा. ड्रीमर्स मीडिया के सीईओ सुनीस मोहम्मद ने कहा, इसके जरिए ब्रैंड्स को ज्यादा आकर्षक तरीके से लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सकेगा. इससे आम आदमी कार खरीदने के सपने को हकीकत में बदल सकेगा.'

हालांकि, इस पेशकश के तहत कार की अधिकतम कीमत 6 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. गाड़ियों को मेट्रो सिटी में एक महीने में कम से कम 1,500 किलोमीटर और छोटे शहरों में 1,000-1,200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. कंपनी कार की ईएमआई भरने के बदले गाड़ी की 40 से 60 फीसदी जगह का इस्तेमाल अपने विज्ञापन के स्टिकर लगाने में करेगी.

Advertisement
Advertisement