जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को पूरी तरह नई ए क्लास सीरीज में कार पेश की है. मुंबई में इस वाहन के पेट्रोल संस्करण का शुरुआती दाम (एक्स शोरूम) 21 लाख 93 हजार 500 रुपये है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 22 लाख 73 हजार 500 रुपये है.
दो नए ए क्लास मॉडल ए-180 स्पोर्ट और ए-180 सीडीआई स्टाइल हैं. दोनों ही मॉडल पेट्रोल और डीजल संस्करणों में उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि इस वर्ग में ये माडल सबसे अधिक ईंधन दक्ष हैं. वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद ए क्लास मॉडल काफी सफल साबित हुआ है.
उतारे जाने के एक माह के भीतर कंपनी को इसकी 90,000 बुकिंग मिलीं. ए-क्लास ‘स्टार ईस’ और ‘स्टार केयर’ जैसे सेवा पैकेजों के साथ आता है. पेट्रोल संस्करण में 1600 सीसी का 4 सिलेंडर का इंजन लगा है, जबकि डीजल माडल में 2200 सीसी का 4 सिलेंडर का इंजन लगा है.