वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून माह में बिक्री 8 प्रतिशत घटने के बावजूद प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एक्सयूवी 500) और रेक्सटॉन को छोड़ अपने सभी तरह के मॉडल के दाम आधा प्रतिशत बढ़ा दिये हैं.
कंपनी की जून माह की वाहन बिक्री 7.8 प्रतिशत घटकर 38,092 इकाई रही है. पिछले साल जून में कंपनी ने 41,322 वाहन बेचे थे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा आटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी प्रवीन शाह ने सभी मॉडल के दाम में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि गिरते रुपये से कच्चे माल की बढ़ती लागत से कंपनी के मार्जिन को बचाने के लिये विभिन्न मॉडल में 3,000 से लेकर 6,000 रुपये की वृद्धि होगी. उन्होंने कहा मूल्यवृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू होगी.
जून माह में कंपनी के यूवी और वेरिटो वर्ग में 17,232 वाहन बेचे गये जबकि कंपनी ने घरेलू बाजार में माह के दौरान कुल 36,207 वाहन बेचे. एक साल पहले इसी माह में क्रमश: 19,792 और 38,951 वाहनों की बिक्री की गई थी.
कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में हालांकि जून माह में बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी और 13,761 वाहन बेचे गये. तिपहिया वाहनों की श्रेणी में 4,303 वाहन बेचे गये. हालांकि, निर्यात में 20 प्रतिशत की भारी गिरावट रही और केवल 1,885 वाहनों का ही निर्यात किया गया.
बिक्री में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा ‘समूचे ऑटो उद्योग में कारोबार घटने से जून में हमारी बिक्री भी कम हुई है. गिरता रुपया, ऊंची ब्याज दर और एसयूवी पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क से उद्योग को और नुकसान हुआ है और सरकार को भी कोई अतिरिक्त राजस्व नहीं मिला.’