scorecardresearch
 

लॉन्च हो गई टाटा की GenX Nano

रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आम आदमी के लिए गाड़ी' को पूरा करने के लिए जहां साल 2009 में नैनो के लॉन्च ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी वहीं यह आम आदमी के बीच में जगह बनाने में विफल हो गई थी. सबसे सस्ती कार के इस टैग को हटाने के लिए मंगलवार को टाटा ने एक बार फिर नैनो के नए वर्जन जेनएक्स नैनो को लॉन्च कर दिया.

Advertisement
X
Tata Zen X Nano file
Tata Zen X Nano file

रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आम आदमी के लिए गाड़ी' को पूरा करने के लिए जहां साल 2009 में नैनो के लॉन्च ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी वहीं यह आम आदमी के बीच में जगह बनाने में विफल हो गई थी. सबसे सस्ती कार के इस टैग को हटाने के लिए मंगलवार को टाटा ने एक बार फिर नैनो के नए वर्जन जेनएक्स नैनो को लॉन्च कर दिया.

जेनएक्स नैनो की कीमत 2.25 लाख से 2.99 लाख के बीच होगी.

जेनएक्स नैनो के नाम से बाजार में उतर रही इस गाड़ी में कंपनी ने पिछली नैनो की कई खामियों को दूर करने की कोशिश की है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बेहतर फीचर्स पेश कर रही है. इस गाड़ी में कंपनी ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ खुलने वाला बूट स्पेस भी दे रही है. इससे पहले, नैनो के पुराने वर्जन में बूट स्पेस की कमी ग्राहकों को खल रही थी. इसके अलावा कंपनी ने इसमें पॉवर स्टेरिंग की सुविधा भी दी है. इस गाड़ी के फ्यूल टैंक को भी बढ़ाकर 24 लीटर का कर दिया गया है जबकि पिछली टाटा नैनो में फ्यूस टैंक महज 15 लीटर का था.

इसके साथ-साथ कंपनी जेनएक्स नैनो को आम अदमी की पहली कार के तर्ज पर पेश कर रही है, लिहाजा उन्हें लुभाने के लिए इसमें उनके शौक का विशेष ध्यान रखा गया है. इस नए वर्जन में ब्लूटूथ सिंक के साथ कंपनी फिटेड ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस लांच के बाद पुरानी मेक की नैनो की मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर दिया जाएगा, हालांकि सीएनजी वर्जन की पुरानी नैनो को कंपनी ने जारी रखने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement